AAP ने Punjab में जीत के बाद तेलंगाना को बनाया अगला लक्ष्य, KCR को कैसे शिकस्त देगी पार्टी?

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Mar 19, 2022, 11:42 AM IST

Arvind Kejriwal and KCR

दिल्ली में बहुमत के बाद पंजाब में प्रचंड जीत हासिल कर चुकी आम आदमी पार्टी अब दक्षिण भारतीय राज्यों की तरफ भी कदम बढ़ा रही है.

डीएनए हिंदी: दिल्ली के बाद अब पंजाब में मिली प्रचंड जीत से आम आदमी पार्टी एक मजबूत राजनीतिक दल बनकर उभर रही है. हर किसी के मन में ये सवाल भी है कि अब आप का अगला लक्ष्य क्या होगा. मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से आप के अगले लक्ष्य के तौर पर तेलंगाना का नाम सामने आ रहा है. आप नेता भी इस बात के संकेत दे चुके हैं कि पार्टी का नया सियासी लक्ष्य दक्षिण भारतीय राज्य होगा.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तेलंगाना में आप के नेता पार्टी को मजबूत करने और कैडर बढ़ाने पर ध्यान लगा रहे हैं. इसी के चलते अप्रैल में बाबा साहब अंबेडकर की जयंती के मौके पर अरविंद केजरीवाल तेलंगाना से पदयात्रा की शुरुआत भी करने वाले हैं. बताया जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल के दौरे के बाद आप नेता तेलंगाना में होने वाले अगले विधानसभा चुनावों और पार्टी को मजबूत करने के लिए भविष्य की योजना भी तैयार करेगी.

आप पार्टी से जुड़े लोगों का दावा है कि तेलंगाना के कई रिटायर्ड  IAS और IPS पार्टी में शामिल होने के लिए तैयार हैं. आप पार्टी के मुताबिक वे तेलंगाना में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई के अलावा पार्टी शिक्षा, स्वास्थ्य और इंफ्रास्ट्रक्चर सुधारने के लिए भी काम करेगी.

आप की इस पूरी कवायद को तेलंगाना की सत्तारूढ़ पार्टी और मुख्यमंत्री केसीआर के लिए एक बड़े झटके के रूप में देखा जा रहा है. कुछ समय पहले ही एक आयोजन में आप के दक्षिण भारत के प्रभारी और दिल्ली विधायक सोमनाथ भारती ने केसीआर को 'भ्रष्टाचार का मसीहा' बताया था. उन्होंने आरोप लगाए थे कि केसीआर खुद भी भ्रष्टाचार में शामिल हैं. अब देखना होगा कि आप पार्टी के लिए तेलंगाना की राह कितनी आसान होगी.

ये भी पढ़ें- Punjab Live: Bhagwant Mann की कैबिनेट का शपथ ग्रहण समारोह शुरू, Harpal Singh ने ली सबसे पहले शपथ

पंजाब तेलंगाना अरविंद केजरीवाल केसीआर