डीएनए हिंदी: पंजाब में आम आदमी पार्टी के एक विधायक अपनी Porsche कार की वजह से खूब चर्चा बटोर रहे हैं. लुधियाना पश्चिम से विधायक गुरप्रीत गोगी बुधवार को पीले रंग की पॉर्श कार में ऑफिस पहुंचे. इसको लेकर बीजेपी समेत विपक्षी पार्टियों ने सवाल उठाए, क्योंकि ये वही गुरप्रीत गोगी जो चुनाव से पहले पर्चा दाखिल करने के लिए स्कूटर पर गए थे. गुरप्रीत गोगी कांग्रेस छोड़कर आए हैं और चुनाव से पहले वह खुद को 'आम आदमी' दिखाने की कोशिश कर रहे थे.
बुधवार को नगर निगम के दफ्तर पहुंचे गुरप्रीत गोगी पोर्श कार की सवारी करते दिखे. दरअसल, गुरप्रीत गोगी लुधियाना के बड़े कारोबारी हैं और वे कारों के भी शौकीन हैं. करोड़पति गुरप्रीत गोगी अपने स्कूटर को अपने लिए लकी मानते हैं. यही वजह थी कि वह पर्चा भरने किसी महंगी कार से नहीं, बल्कि स्कूटर से ही गए थे. वह इस तरह के खास कामों के लिए अपने इसी स्कूटर का इस्तेमाल करते हैं.
यह भी पढ़ें- Modi in France: पेरिस पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जानिए क्यों महत्वपूर्ण है उनका फ्रांस दौरा
बीजेपी नेता बोले- ठगने का खेल ज्यादा दिन नहीं चलेगा
गुरप्रीत गोगी का वीडियो सामने आने के बाद बीजेपी नेता तरुण चुघ ने आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा. तरुण चुघ ने ट्वीट में अरविंद केजरीवाल को टैग करके लिखा, 'वाह रे अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी. चुनाव से पहले स्कूटर और जीतने के बाद करोड़ों की पॉर्श कार? लुधियाना पश्चिम से विधायक गुरप्रीत गोगी जी पॉर्श कार में अपने ऑफिस पहुंचे... ये वही शख्स है जो अपना नॉमिनेशन भरने के लिए स्कूटर पर गए थे. ये ठगने का खेल ज्यादा दिन नहीं चलेगा.'
यह भी पढ़ें- हिंदी जानने वाले युवाओं को सेना में क्यों भर्ती कर रही PLA? समझिए चीन का नया षडयंत्र
बीजेपी के कई अन्य नेताओं ने भी यह वीडियो ट्वीट किया और सवाल उठाए कि आखिर ये किस तरह के आम आदमी हैं? आपको बता दें कि पंजाब में बंपर बहुमत के बाद आम आदमी पार्टी ने सरकार बनाई है और भगवंत मान मुख्यमंत्री बने हैं.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.