'रोक सको तो रोक लो', ED को अभिषेक बनर्जी का चैलेंज, पेशी से किया इनकार

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Sep 29, 2023, 02:02 PM IST

TMC नेता अभिषेक बनर्जी.

अभिषेक बनर्जी को ED ने पेश होने के लिए समन भेजा था. TMC नेता ने साफ कहा है कि वे ईडी के सामने पेश नहीं होंगे.

डीएनए हिंदी: तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेता अभिषेक बनर्जी से स्कूल भर्ती घोटाले के संबंध में प्रवर्तन निदेशालय (ED) पूछताछ करना चाहता है. ED ने 3 अक्टूबर को पेशी के लिए अभिषेक बनर्जी को नोटिस भेजा है. टीएमसी नेता ने कहा है कि वे 3 अक्टूबर को नई दिल्ली में पार्टी के विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे. ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी के खिलाफ समन जारी कर उन्हें तीन अक्टूबर को कोलकाता में प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश होने को कहा गया है. 

तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव बनर्जी ने किसी का नाम लिए बगैर प्रवर्तन निदेशालय को चुनौती दी कि यदि वे उन्हें रोक सकते हैं, तो रोक कर दिखाएं. बनर्जी ने'एक्स' पर लिखा, 'पश्चिम बंगाल को उसके उचित अधिकारों से वंचित रखे जाने के खिलाफ लड़ाई तमाम बाधाओं के बावजूद जारी रहेगी. दुनिया की कोई भी ताकत पश्चिम बंगाल के लोगों और उनके मौलिक अधिकारों के लिए लड़ने के मेरे समर्पण में बाधा नहीं बन सकती. मैं दो और तीन अक्टूबर को विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए दिल्ली जाऊंगा. यदि मुझे रोक सकते हो, तो रोक लो.'

इसे भी पढ़ें- मनोज झा ने संसद में ऐसा क्या कहा कि बिहार में भिड़े राजपूत और ब्राह्मण नेता?

3 अक्टूबर को पेश होने के लिए ED ने भेजा समन
प्रवर्तन निदेशालय ने शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में पूछताछ के लिए अभिषेक बनर्जी को तीन अक्टूबर को तलब किया है. तृणमूल ने इस पर प्रतिक्रिया जताते हुए कहा कि यह उस दिन नयी दिल्ली में पार्टी की निर्धारित रैली को बाधित करने की भारतीय जनता पार्टी की चाल है.

इसे भी पढ़ें- Karnataka Bandh: कावेरी नदी जल को लेकर फिर बढ़ा विवाद, कर्नाटक में स्कूल-कॉलेज, टैक्सी सब बंद

दिल्ली में मौजूद रहेंगे अभिषेक बनर्जी
अभिषेक बनर्जी, पार्टी के अन्य सांसदों, विधायकों और नेताओं के साथ दो अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर राष्ट्रीय राजधानी स्थित राजघाट पर बापू को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. तृणमूल का एक प्रतिनिधिमंडल तीन अक्टूबर को केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह से मिलेगा और उनके सामने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम कार्यक्रम के तहत बकाया राशि जारी न करने का मुद्दा उठाएगा. (इनपुट: भाषा)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.