Ace Group के कई ठिकानों पर IT का छापा, अखिलेश यादव के करीबी की है कंपनी

कृष्णा बाजपेई | Updated:Jan 04, 2022, 10:23 AM IST

नोएडा के ACE Builder के मालिक के घर पर इनकम टैक्स विभाग ने छापेमारी की है. इन्हें अखिलेश यादव का करीबी माना जाता है.

डीएनए हिंदी : आयकर विभाग ने मंगलवार सुबह नोएडा के ACE रिएल एस्टेट के मालिक अजय चौधरी (Ajay Chaudhary) के ठिकानों पर बड़े पैमाने पर छापेमारी की जा रही है. ACE ग्रुप के नोएडा, दिल्ली और आगरा सहित कई शहरों में ठिकानों पर छापेमारी जारी है. अजय चौधरी को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का करीबी माना जाता है. इससे पहले इत्र कारोबारी पीयूष जैन और सपा एमएलसी पुष्पराज जैन के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई थी.

अखिलेश के करीबी के घर छापेमारी

समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के एक और करीबी पर आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की है. दिल्ली और NCR के बड़े बिल्डर अजय चौधरी के ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा पड़ने की खबर आई तो सोशल मीडिया पर भी इसकी जमकर चर्चा हो रही है. इस मुद्दे पर लोग प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.  

एक साथ कई शहरों में छापे

गौरतलब है कि ACE ग्रुप के नोयडा (Noida), दिल्ली (Delhi) और आगरा (Agra) में स्थित कई ठिकानों पर बड़े पैमाने पर IT की रेड डाली गई है. वहीं खबरों के मुताबिक इनकम टैक्स विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है. जांच में अजय चौधरी की कई संपत्तियों की जानकारी मिली है.

अखिलेश यादव इनकम टैक्स कानपुर रेड समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश चुनाव