Assembly Elections में बुरी हार के बाद क्या फिर पुरानी गलतियों में उलझ रही है Congress?

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Mar 16, 2022, 05:48 PM IST

कांग्रेस ने जी-23 की सारी मांगों को नजरंदाज कर दिया है और चुनावी हार का ठीकरा प्रदेश अध्यक्षों पर फोड़ते हुए उनसे पद छीन लिए हैं.

डीएनए हिंदी: पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में जहां 4 पर बीजेपी (BJP) की धमाकेदार जीत हुई है तो वहीं कांग्रेस (Congress) को कुछ भी हाथ नहीं लगा है. पार्टी ने पंजाब की सत्ता भी गंवा दी है. ऐसे में आंतरिक तौर पर पार्टी में सवालिया निशान खड़े होने लगे हैं लेकिन कुछ भी ठोस कदम उठने की आहट नहीं सुनाई दे रही है. वहीं पार्टी एक बार फिर ऐसे मु्द्दों को उठा रही है जिसमें उसकी प्रतिद्वंदी बीजेपी चैंपिंयन मानी जाती है जिसके बाद यह सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या पार्टी एक बार फिर पुरानी गलतियां दोहरा रही है? 

नेतृत्व में बदलाव की उम्मीदें कम 

पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में पार्टी की हार के चलते जी-23 के नेताओं ने पार्टी के नेतृत्व पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं. इन नेताओं ने एक बार फिर गांधी परिवार के बाहर का अध्यक्ष रखने की मांग की और मुकुल वासनिक का नाम भी अध्यक्ष पद के लिए बढ़ाया लेकिन उसे कांग्रेस की वर्किंग कमेटी द्वारा रिजेक्ट कर दिया गया. 5 घंटे की बैठक के बाद नतीजा शून्य ही रहा और गांधी परिवार का कांग्रेस पर अधिपत्य स्पष्ट दिखने लगा.

प्रदेश अध्यक्षों के इस्तीफे 

कांग्रेस अध्यक्षा के तौर पर सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने हार की जिम्मेदारी तय करते हुए उत्तर प्रदेश, मणिपुर, पंजाब गोवा और उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्षों के इस्तीफ़े मांग लिए. हालांकि इस हार के लिए सबसे बड़ी जिम्मेदारी कांग्रेस आलाकमान की ही बनती है क्योंकि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पंजाब की राजनीति में दखल दे रहे थे जिसका नतीजा यह हुआ कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के हटने के बाद पंजाब में पार्टी बिखर गई. ठीक इसी तरह उत्तर प्रदेश में भी प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की बजाए सारा काम-काज प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi Vadra) देख रही थी लेकिन इन नेताओं की कोई जवाबदेही नहीं तय की गई.

नेताओं ने बना ली है दूरी

कांग्रेस पार्टी ने हार के बाद प्रदेश अध्यक्षों पर कार्रवाई कर दी और जी-23 गुट को शांत कर दिया जैसा पहले किया था. पार्टी के जितने भी वरिष्ठ नेता हैं वो सभी दिल्ली में जमे हैं. ये नेता पार्टी के कार्यकर्ताओं से पूरी तरह कट चुके हैं जिसका नतीजा यह है कि पार्टी को संगठनात्मक तौर पर सबसे बड़ा नुकसान हुआ है. वहीं नाराज नेताओं में ही दिग्गज चेहरे हैं लेकिन नाराजगी ओर नजरंदाजगी के कारण कोई सक्रिय नहीं है.

यह भी पढ़ें- 1 अप्रैल से बढ़ेंगी थर्ड पार्टी Motor Insurance की दरें, आखिरी बार 2019 में हुआ था बदलाव

इसके बावजूद पार्टी में कुछ भी बदलाव के संकेत नहीं मिल रहे हैं जो इस बात संकेत देता कि क्या पार्टी एक बार फिर वही पुरानी गलतियां दोहरा रही है जिसके कारण वो इस वक्त सबसे बुरी स्थिति में है.

यह भी पढ़ें- Holi से पहले इस राज्य की सरकार ने बढ़ाए डेली वेज़ के दाम, मजदूरों को मिलेगा ज्यादा वेतन

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

कांग्रेस सोनिया गांधी राहुल गांधी प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश पंजाब