Prashant Kishor की प्रजेंटेशन के बाद पायलट पहुंचे दिल्ली, सोनिया गांधी से मुलाकात में क्या होगी बात?

पुष्पेंद्र शर्मा | Updated:Apr 21, 2022, 06:35 PM IST

सोनिया गांधी से मुलाकात करने पहुंचे सचिन पायलट

सोनिया गांधी से पायलट की इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है. 

डीएनए हिंदी: राजस्थान में विधानसभा चुनाव दिसंबर 2023 में संभावित हैं. इससे पहले कांग्रेस चुनावी राज्यों में नई रणनीति के साथ उतरने की तैयारी कर रही है. राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के सामने प्रजेंटेशन दे चुके हैं. इसके बाद से ही कांग्रेस में हलचल तेज है. 

बुधवार को सोनिया गांधी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से चर्चा की थी. इसके एक दिन बाद गुरुवार को पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) भी 10 जनपथ पर पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करने दिल्ली पहुंचे. पायलट की इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है. 

Congress में शामिल होंगे प्रशांत किशोर, राहुल गांधी को दिया प्रजेंटेशन
 

पायलट को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी!
राजस्थान में गहलोत-पायलट के बीच चले सियासी संग्राम और कैबिनेट में फेरबदल के बाद भले ही कांग्रेस में सबकुछ ठीक होने की उम्मीद की जा रही हो लेकिन फिलहाल पायलट के पास कोई पद नहीं है ऐसे में उनकी भूमिका पर भी चर्चा हो सकती है. राजस्थान का अगला चुनाव किसके नेतृत्व में लड़ा जाएगा, ऐसे सवालों पर भी चर्चा की जा सकती है. 

कांग्रेस में प्राण फूंकने के लिए Robert Vadra हैं तैयार, कहा- जनता चाहेगी तो...

पायलट ने इससे पहले राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से 8 अप्रैल को मुलाकात की थी. वहीं कांग्रेस शासित राजस्थान और छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्रियों के साथ 'पीके' ने करीब 5 घंटे तक लंबी बैठक कर प्रेजेंटेशन दिया. प्रशांत किशोर ने कांग्रेस को लोकसभा की 370 सीटों के अलावा कांग्रेस शासित प्रदेशों में जनाधार वाले युवा नेताओं को आगे बढ़ाने की बात कही है. 

पायलट युवाओं में काफी सक्रिय हैं ऐसे में विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी उन्हें आगे बढ़ाने और बड़ा पद देने पर चर्चा कर सकती है. इसी के साथ राजस्थान में संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं में जोश भरने और जिला और ब्लॉक स्तर पर खाली पड़ी संगठन स्तर की नियुक्तियों को जल्द करने पर चर्चा की जा सकती है. 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें. 

प्रशांत किशोर कांग्रेस सचिन पायलट सोनिया गांधी sachin pilot