Covid Alert: हरियाणा के इन जिलों में मास्क पहनना जरूरी, यूपी भी जारी कर चुका है ऐसा आदेश

यशवीर सिंह | Updated:Apr 18, 2022, 09:10 PM IST

Face Mask

Face Mask: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए गुरुग्राम के अलावा फरीदाबाद, सोनीपत और झज्जर में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है.

डीएनए हिंदी: हरियाणा सरकार ने सोमवार को प्रदेश के उन चार जिलों में मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है जो राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं. गुरुग्राम में पिछले कुछ दिनों में कोरोना वायरस संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि गुरुग्राम के अलावा फरीदाबाद, सोनीपत और झज्जर में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है.

उन्होंने बताया कि हरियाणा में सोमवार को 234 नए मामले सामने आए हैं. इनमें से 198 गुरुग्राम से जबकि 21 फरीदाबाद से हैं. अनिल विज ने संवाददाताओं से कहा, "प्रदेश के आधे से अधिक जिलों में संक्रमण के मामले या तो नहीं हैं या फिर बहुत कम है. उन्होंने कहा कि अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) राजीव अरोड़ा के नेतृत्व में एक टीम को यह अध्ययन करने के लिए कहा गया है कि गुरुग्राम में मामले क्यों बढ़ रहे हैं, हालांकि, इसकी रिपोर्ट अभी नहीं आई है.

पढ़ें- लू बरपाएगी फिर से कहर, इन राज्यों में चलेगी धूलभरी हवाएं

अनिल विज ने कहा कि हालांकि, राष्ट्रीय राजधानी से सटे जिलों में एहतियात के तौर पर हमने मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. तत्काल प्रभाव से मास्क पहनना अनिवार्य होगा. उन्होंने कहा कि मास्क नहीं पहनने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा. विज ने एक सवाल के जवाब में कहा, "हम अध्ययन कर रहे हैं कि गुरुग्राम में किन क्षेत्रों में तेजी देखी जा रही है."

पढ़ें- चुनाव से पहले AAP को याद आए गुजरात के स्कूल, बदहाली पर PM Modi से पूछे सवाल

एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कुछ नमूने रोहतक भेजे हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि गुरुग्राम में किस स्वरूप से संक्रमण फैल रहा है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिये पूरी तरह तैयार है. अनिल विज ने कहा, "हमलोग तैयार हैं, हमारे कर्मचारी तैयार हैं, हमारे पास पर्याप्त बिस्तर है, उपकरण है और ऑक्सीजन है."

पढ़ें- Covid-19: हेल्थ मिनिस्ट्री ने केरल को लगाई फटकार, जानिए क्या है वजह

उल्लेखनीय है कि आज ही उत्तर प्रदेश ने लखनऊ और एनसीआर के छह जिलों में सार्वजनिक स्थानों पर लोगों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. इसी दौरान हरियाणा सरकार का भी फैसला आया है. उत्तर प्रदेश के जिन जिलों में मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है उनमें गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर और बागपत शामिल है.

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

हरियाणा कोविड ​​​​-19 मास्क