Agra के मेले से विधायक के जूते हुए चोरी, नंगे पैर चलने का वीडियो वायरल

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Apr 22, 2022, 01:01 PM IST

भारतीय जनता पार्टी के विधायक छोटेलाल वर्मा.

सोशल मीडिया पर विधायक का नंगे पैर चलने का वीडियो वायरल हो रहा है. पढ़ें विवेक जैन की रिपोर्ट.

डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आगरा (Agra) जिले की फतेहाबाद (Fatehabad) विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) छोटोलाल वर्मा (Chhotelal Verma) के जूते मेले से चोरी हो गए. मेले का शुभारंभ करने पहुंचे क्षेत्रीय विधायक के जूते चोरी हो गए. 

धिमश्री स्थित मंदिर पर दो दिवसीय मेले का आयोजन किया जा रहा था. मेले का शुभारंभ करने पहुंचे क्षेत्रीय विधायक के जूते चोरी हो गए. विधायक के जूते चोरी होने के बाद बीजेपी नेताओं ने पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए.

VIDEO एक चोर मंदिर में चोरी करने के लिए घुस तो गया लेकिन बाहर निकलते वक्त वो उसी दीवार में फंस गया

वायरल हो गया है सोशल मीडिया पर वीडियो

मेले में जूते चोरी होने के बाद क्षेत्रीय विधायक नंगे पैर ही अपनी गाड़ी तक पहुंचे. मेले में विधायक के नंगे पैर निकलने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. अब सोशल मीडिया पर लोग लिख रहे हैं कि जब विधायक ही नहीं सुरक्षित हैं तो आम जनता का क्या हाल होगा.

फतेहाबाद क्षेत्र के सती यशोदा देवी मंदिर पर मेले का आयोजन हो रहा है. मेले में हजारों की संख्या में भक्तों पहुंचते हैं और माता के प्रसाद भोग लगाते हैं. लोग अपनी मनोकामना मांगते हैं. जब जूता उतारकर विधायक छोटे लाल वर्मा माता के दर्शनों के लिए पहुंचे तो उनके जूते ही चोर उड़ा ले गए.

Crime Story : मंदिर में चोरी करना युवक को पड़ा भारी! भगवान की 'कोप दृष्टि' का हुआ शिकार

विधायक ने बताया क्यों चोरी हुए जूते?

जब विधायक मंच से नीचे उतरे तो जूते नहीं ही नहीं मिले. विधायक के जूते चोरी होने की खबर चारो तरफ फैल गई. बिना जूते के अपने समर्थकों के साथ चलने का विधायक जी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है.

Petrol Diesel Price ने बिगाड़ा आम आदमी का बजट! सरकार दे रही 'अजीबोगरीब दलील'

 जूते चोरी होने के बाद में जब विधायक छोटे लाल वर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा, 'चोर देखता है कि किसके घर में ज्यादा पैसा और जेवरात मिलेगा. जूते महंगे थे, इसलिए चोर जूते ले गया. जूते चोरी होने के बाद मैंने  500 रुपये के जूते मार्केट से खरीद कर पहने हैं.' सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

आगरा फतेहाबाद बीजेपी विधायक छोटेलाल वर्मा मंदिर जूता चोरी