AIIMS: फ्री में होगी 300 रुपये तक की जांच, जानें कब से लागू होंगे नए नियम और किन्हें होगा फायदा

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:May 20, 2022, 10:24 AM IST

AIIMS

Delhi Aiims: एम्स में काफी समय से 500 रुपये तक की जांच को निशुल्क करने की योजना बनाई जा रही थी.

डीएनए हिंदी: सेहत का ख्याल रखना सबसे बड़ी प्राथमिकता होनी चाहिए, मगर किसी वजह से सब सेहत खराब हो जाती है तो सबसे बड़ी मार पड़ती है इलाज के खर्च की. ऐसे में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने मरीजों को बड़ी राहत दी है. गुरुवार को एम्स में एक नई योजना का ऐलान किया गया. इसके तहत 300 रुपये तक की जांच से जुड़ी सभी प्रक्रियाओं को निशुल्क कर दिया गया है. 

कौन सी जांच होंगी निशुल्क
300 रुपये तक की जांच प्रक्रियाओं में ब्लड टेस्ट से लेकर एक्स-रे तक शामिल हैं. अब ब्लड टेस्ट, एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड जैसी जांच प्रक्रिया के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा. पहले इसके लिए मरीज को अधिकतम 300 रुपये तक का शुल्क देना होता था. बीते कई सालों से एम्स में जांच निशुल्क करने की योजना पर काम चल रहा था. 

ये भी पढ़ें-  Covid-19: अब Omicron BA.4 की दस्तक, हैदराबाद में मिला पहला मामला

कब से लागू होंगे नए नियम
बता दें कि खर्च का संतुलन बनाए रखने के लिए प्राइवेट वार्ड के कमरों का शुल्क डेढ़ से दोगुना तक बढ़ा दिया गया है. AIIMS प्रबंधन ने ये बदलाव 10 साल बाद किया है और यह नया शुल्क 1 जून, 2022 से लागू होगा.

ये है प्राइवेट वार्ड के कमरों का खर्च

-AIIMS के निजी वार्ड B श्रेणी के कमरे के लिए रोजाना 2000 के बदले चुकाना होगा 3000 रुपये.
-AIIMS के डीलक्स कमरे के लिए 3000 हजार के बदले अब चुकाना होगा 6000 रुपये.
-AIIMS में भोजन 200 से बढ़कर 300 रुपये कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें- Ayodhya को वर्ल्ड क्लास शहर बनाने के लिए मास्टर प्लान, जानें क्या कुछ खास होगा!

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

AIIMS Delhi aiims appointment Delhi