Dravidian Debate: कर्नाटक-तमिलनाडु में शुरू आर्य-द्रविड़ की बहस, ओवैसी ने बताया कौन है सच्चा भारतीय

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 29, 2022, 12:54 PM IST

AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी (फाइल फोटो- फेसबुक)

दक्षिण भारतीय राज्यों में एक बार फिर आर्य बनाम द्रविड़ की बहस शुरू हो चुकी है. इस मुद्दे पर अब असदुद्दीन ओवैसी का भी बयान सामने आ गया है.

डीएनए हिंदी: देश के दक्षिणी हिस्सों में आर्य बनाम द्रविड़ पर बहस बहुत पुरानी है. कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के एक बयान ने इस मामले को और तूल दे दी है. सिद्धारमैया (Siddaramiah) ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या संघ के लोग मूल रूप से भारतीय हैं? सिद्धारमैया ने यह भी पूछा कि क्या आर्य इस देश से ताल्लुक रखते हैं? क्या वे द्रविड़ हैं? अब ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने भी इस बहस में कूद गए हैं.

असदुद्दीन ओवैसी ने महाराष्ट्र के भिवंडी में एक जनसभा के दौरान कहा, 'यह भारत न मेरा है, न उद्धव ठाकरे का है, न मोदी, न शाह का है. भारत अगर किसी का है तो वह द्रविड़ और आदिवासियों का है. चार जगहों से लोग आए थे लेकिन भाजपा सिर्फ मुगलों के पीछे पड़ी रहती है.'

Asaduddin Owaisi बोले- NCP ने शिवसेना से कर लिया निकाह, दूल्हा कौन है पता ही नहीं

'भारत आदिवासियों का है, द्रविड़ों का है'

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, '4 जगह से लोग आए थे लेकिन बीजेपी कहती है कि मुगल आए, मुगल आए. अफ्रीका से भी तो लोग आए थे. ईरान से भी आए थे, सेंट्रल एशिया से भी आए थे. ईस्ट एशिया से भी आए थे. यह सब आए तब भारत बना लेकिन आदिवासी यहां का है, द्रविड़ यहां के हैं. आर्य 4000 साल पहले यहां आए थे.'

AIMIM सांसद ने कहा, 'मीडियावालों में मैं तुम्हें मसाला दे रहा हूं. अगर याद रखो चलाओगे तो नाम लेकर फंस जाओगे.'

Asaduddin Owaisi ने फिर दिया भड़काऊ बयान, बोले- वोट बैंक नहीं है मुस्लिम समुदाय 

'MVA का दूल्हा कौन पता नहीं'

असदुद्दीन ओवैसी ने अब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा, 'विधानसभा चुनाव में एनसीपी हमारा समर्थन कर रही थी और चुनाव के बाद शिवसेना से निकाह कर लिया. ओवैसी ने महाराष्ट्र के महा विकास अघाड़ी (MVA) गठबंधन पर चुटकी लेते हुए कहा कि इसमें पता ही नहीं है कि इसमें दूल्हा कौन है.'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.