डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के जालौन जिले से एयर होस्टेस के साथ रेप का मामला सामने आया है. हैदराबाद की एक एयरलाइन में बतौर एयरहोस्टस काम करने वाली एक महीने ने उरई के एक युवक के खिलाफ रेप का केस दर्ज करवाया है.
महिला कई दिनों से पुलिस के चक्कर काट रही थी लेकिन पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही थी लेकिन जैसे ही युवती ने सीएम योगी को ट्वीट कर न्याय की गुहार लगाई तो पुलिस के होश उड़ गए और वो हरकत में आई. अब पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ FIR दर्ज कर पीड़िता का मेडिकल करवाया है.
Video: 10 Points में जानें अज़ान vs हनुमान चालीसा विवाद में कैसे हुई नवनीत राणा की एंट्री?
युवक के संपर्क में कैसी आई?
एयरहोस्टेस ने अपनी शिकायत में बताया है कि वो दो साल पहले अपनी कजिन की शादी में शामिल होने के लिए उरई आई थी. इसी दौरान उसकी सुमित से मुलाकात हुई और फिर मिलना जुलना शुरू हुआ. सुमित ने शादी का झांसा देकर 2 साल तक उसका शारीरिक शोषण किया जबकि वह पहले से ही शादीशुदा था. महिला ने बताया कि सुमित लगातार लगातार उसे झांसा देता रहा कि वह पत्नी को तलाक दे चुका है और जल्द से जल्द शादी कर लेगा. मगर उसने शादी नहीं की, जिस कारण उसने कोतवाली में शिकायत की है.
उरई पुलिस ने अपनाया ढीला रवैया?
शुरुआत में उरई कोतवाली पुलिस ने इस मामले में ढीला रवैया अपनाया, जिससे परेशान होकर पीड़िता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर पुलिस के उच्चाधिकारियों को ट्वीट के माध्यम से घटना की जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस तत्काल हरकत में आई और उरई कोतवाली में युवती को बुलाकर आरोपी सुमित के खिलाफ पुलिस ने धारा 376 तरह 420 और 506 आईपीसी की धारा में मामला दर्ज किया है.
क्या कह रही है पुलिस?
अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी ने बताया कि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 376 का मुकदमा पंजीकृत किया है. पीड़ित का मेडिकल कराया गया है. साक्ष्य संकलित किए जा रहे हैं. जो भी आरोपी है उसके खिलाफ़ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि यह मामला लिव इन रिलेशनशिप का है. दोनों दो साल से साथ रह रहे थे. अब युवक शादी से इंकार कर रहा है विवेचना चल रही है जो भी दोषी होगा कार्रवाई होगी.
रिपोर्ट : अंकुर श्रीवास्तव
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.