Air India Bomb Threat: सिंगापुर ने फाइटर जेट से डराकर खदेड़ा एअर इंडिया का विमान, फिर कराई लैंडिंग, ये था कारण

Written By कुलदीप पंवार | Updated: Oct 15, 2024, 11:27 PM IST

Singapore Air Force के विमान की यह तस्वीर वहां के रक्षा मंत्री ने Air India Express विमान के साथ हुई घटना की जानकारी देते हुए शेयर की है.

Air India Bomb Threat: एअर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट नंबर IX684 तमिलनाडु के मदुरै से सिंगापुर जा रही थी. इसी दौरान ईमेल के जरिये उसमें बम होने की धमकी मिली थी.

Air India Bomb Threat: भारतीय विमानों में बम होने की झूठी अफवाह के बीच मंगलवार को एक ऐसा किस्सा भी हुआ है, जो आपको हैरान कर देगा. एअर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) की एक फ्लाइट में बम की खबर से सिंगापुर बुरी तरह घबरा गया. इस घबराहट में सिंगापुर सरकार ने एअर इंडिया विमान को दूर खदेड़ने के लिए अपनी वायुसेना के दो F15 फाइटर जेट्स को लगा दिए. फाइटर जेट्स ने भारतीय विमान को एस्कॉर्ट करने के बाद पायलट को उसे दूर ले जाने के लिए कहा. इसके बाद एअर इंडिया विमान को आबादी से बाहर के चांगी एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया. इस दौरान अपने विमान को फाइटर जेट्स से घिरा देखकर यात्रियों में घबराहट फैल गई. किसी दूसरे एयरपोर्ट पर विमान लैंड होने के कारण नीचे उतरने के बाद ई कई यात्री खौफजदा दिखाई दिए. बाद में विमान की जांच में बम की सूचना फर्जी पाई गई है. सिंगापुर के रक्षा मंत्री Ng Eng Hen ने इस घटना की जानकारी एक्स (पहले ट्विटर) पर शेयर की है.


यह भी पढ़ें- Bomb Threat: भारतीय विमानों में 24 घंटे में बम की 8वीं धमकी, 4 विमान सुरक्षित उतरे, Air India फ्लाइट कनाडा डायवर्ट


क्या था पूरा मामला

एअर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट नंबर AXB684 ने मंगलवार को तमिलनाडु के मदुरै से सिंगापुर जाने के लिए उड़ान भरी थी. एक ईमेल के जरिये फ्लाइट में बम होने की धमकी दी गई. इसके बाद सिंगापुर एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया. सिंगापुर के रक्षा मंत्री एनजी इंग हेन ने एक्स पर बताया कि यह ईमेल एअर इंडिया एक्सप्रेस प्रबंधन को ही आया था, जिसके बाद इसकी जानकारी सिंगापुर को दी गई. 


यह भी पढ़ें- Air India Bomb Threat: 24 घंटे में चौथी बार फ्लाइट में बम की खबर, अयोध्या में एअर इंडिया विमान की इमरजेंसी लैंडिंग 


इस कारण पीछे लगाए फाइटर जेट

सिंगापुर के रक्षा मंत्री ने आगे इस बात का कारण भी बताया कि एअर इंडिया फ्लाइट के पीछे उन्होंने अपने फाइटर जेट्स क्यों लगा दिए? सिंगापुर के रक्षा मंत्री ने कहा,' हमने SAF (Singapore Air Force) के दो F15 फाइटर जेट्स को आसमान में उतार दिया, जो एअर इंडिया के विमान को एस्कॉर्ट करते हुए आबादी वाले इलाकों से दूर ले गए. इसके बाद रात में करीब 10.04 बजे उसे सिंगापुर के चांगी एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड करा दिया गया है.'

एयरपोर्ट पुलिस कर रही है विमान की जांच

सिंगापुर के रक्षा मंत्री ने आगे लिखा,' एयरपोर्ट पर विमान के उतरने से पहले ही ग्राउंड बेस्ड एअर डिफेंस (GBAD) सिस्टम्स और एक्सप्लोसिव ऑर्डिनेन्स डिस्पोजल (EOD) को भी एक्टिवेट कर दिया गया था. एक बार विमान के नीचे उतरने पर उसे एयरपोर्ट पुलिस के हवाले कर दिया गया है, जो उसकी जांच कर रही है.' 

विमान में कितने यात्री थे अब तक पता नहीं

एअर इंडिया एक्सप्रेस की तरफ से इस घटना को लेकरअभी तक कोई बयान नहीं आया है. यह भी जानकारी नहीं मिली है कि इस विमान के अंदर कितने यात्री मौजूद थे. फिलहाल घटना की जांच की जा रही है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.