Air India Emergency Landing: एअर इंडिया की दिल्ली से अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को जा रही फ्लाइट को रास्ते में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी है. दिल्ली से गुरुवार रात में उड़ान भरने के बाद रास्ते में टेक्नीक्ल ग्लिच पैदा होने पर फ्लाइट को रूस की तरफ डायवर्ट कर दिया गया. एअर इंडिया (Air India) के अधिकारियों ने बताया कि फ्लाइट ने रूस के क्रासनोयार्स्क इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी प्रोटोकॉल के तहत सफल लैंडिंग कर ली है और सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं. अधिकारियों ने कहा कि वे फ्लाइट के सभी यात्रियों की उचित देखभाल के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ संपर्क में हैं.
225 यात्री थे फ्लाइट में सवार
एअर इंडिया ने एक पोस्ट में इस घटना की जानकारी दी है. एअर इंडिया ने लिखा,'18 जुलाई को दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को के लिए रवाना हुई एअर इंडिया फ्लाइट AI183 को सतर्कता के नाते रूस के क्रासनोयार्स्क इंटरनेशनल एयरपोर्ट (KJA) पर उतारना पड़ा है. पायलट को उड़ान के बीच में विमान के कार्गो फील्ड में एक अहम टेक्नीकल इश्यू दिखाई दिया, जिसके बाद उन्होंने फ्लाइट को डायवर्ट करने का निर्णय लिया. इसके बाद विमान की KJA में सफल लैंडिंग की गई. विमान के सभी 225 यात्री और 19 क्रू मेंबर पूरी तरह सुरक्षित हैं.
'KJA में नहीं है हमारा स्टाफ, थर्ड पार्टी अरेंजमेंट कर रहे'
एअर इंडिया ने कहा,'सभी यात्रियों और क्रू मेंबर को फ्लाइट से उतारने के बाद टर्मिनल बिल्डिंग में रखा गया है और आगे की औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं. KJA में हमारा अपना स्टाफ मौजूद नहीं है, इसलिए हम थर्ड पार्टी के जरिये यात्रियों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने की कोशिश की जा रही है.
'दूसरी फ्लाइट का किया जा रहा है इंतजाम'
एअर इंडिया ने बताया कि यात्रियों के लिए दूसरी फ्लाइट का इंतजाम किया जा रहा है. एअर इंडिया ने कहा,'यात्रियों और क्रू मेंबर को सैन फ्रांसिस्को ले जाने के लिए फेरी फ्लाइट का इंतजाम करने के लिए हम सरकारी एजेंसियों और रेगुलेटरी अथॉरिटीज के साथ संपर्क में हैं. एअर इंडिया सभी यात्रियों और स्टाफ के स्वास्थ्य और सुरक्षा सुनिश्चित कर रही है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.