डीएनए हिंदी: टाटा समूह की एयरलाइन एयर इंडिया (Air India) में बड़े बदलाव हो रहे हैं. एयर इंडिया के सीईओ और एमडी कैंपबेल विल्सन ने कहा कि अगले महीने से लंबी दूरी की कुछ उड़ानों में प्रीमियम इकोनॉमी क्लास शुरू की जाएगी. इतना ही नहीं एयरलाइन के मेन्यू में भी बदलाव किया जाएगा.
ग्लोबल नेटवर्क और बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने के प्रयासों के बीच कैम्पबेल विल्सन ने शनिवार को कहा कि एयरलाइन लंबी दूरी की अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में अधिक सुविधाओं वाली इकोनॉमिक श्रेणी शुरू करने वाली है. JRD टाटा मेमोरियल ट्रस्ट के एक कार्यक्रम में विल्सन ने कहा कि एयरलाइन घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाकर कम से कम 30 फीसदी करेगी.
ये भी पढ़ें- Shraddha Case: महरौली के जंगलों से मिली हड्डियों का क्या है राज? पुलिस भी देख रह गई दंग
टाटा ग्रुप की ओर से Air India में बदलाव के लिए विहान.एआई प्लान लॉन्च किया गया है. इसके अलावा एयरलाइन में और कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं. इसका उद्देश्य वाइड बॉडी और नेरो बॉडी फ्लीट के साथ ग्लोबल नेटवर्क को मजबूत करना है.
ये भी पढ़ें- बात बात पर चिढ़ता है पार्टनर? ये 4 चीजें बताती हैं आपके रिश्ते में है ट्रस्ट की कमी
एयरलाइन में बदला गया मेन्यू
एयरलाइन दीर्घकालिक पुनरुद्धार योजना पर काम कर रही है और अगले पांच वर्षों में उसका अपने बेड़े के साथ-साथ वैश्विक नेटवर्क को बढ़ाने की भी योजना है. विल्सन ने कहा, ‘एयर इंडिया की फ्लाइट में गलीचे, पर्दे, सीट कवर-कुशन बदले जाएंगे. उन्होंने कहा कि डोमेस्टिक फ्लाइट मैन्यू बदल दिया गया है. इसके अलावा लंबी दूरी की अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में अगले महीने से अधिक सुविधाजनक इकोनॉमी श्रेणी शुरू करेंगे.’
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.