ED दफ्तर से निकलीं ऐश्वर्या रॉय, 5 घंटे तक हुई पूछताछ

कृष्णा बाजपेई | Updated:Dec 20, 2021, 09:00 PM IST

5 घंटे की मैराथॉन पूछताछ के बाद ऐश्वर्या राय ईडी दफ्तर से बाहर निकल गई हैं, उनका बयान ईडी के अधिकारियों द्वारा रिकॉर्ड कर लिया गया है.

डीएनए हिंदी :  पनामा पेपर्स का मामला बच्चन परिवार के लिए दोबारा मुसीबतें लेकर आया है. इस बार ऐश्वर्या राय बच्चन का नाम पनामा पेपर्स में आने पर प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें समन किया था. जिसके बाद आज ऐश्वर्या इस समन ईडी के सामने पेश हुईं, इस दौरान उनसे ईडी के अधिकारियों ने 5 घंटे तक पूछताछ की और टैक्स चोरी को लेकर ऐश्वर्या के बयान दर्ज किए. 

सवालों के दिए जवाब

5 घंटे की मैराथन पूछताछ के दौरान पूर्व मिस यूनिवर्स ऐश्वर्या ने ईडी के अधिकारियों के पनामा पेपर्स से संबंधित सभी सवालों के जवाब दिए और फॉरन एक्सचेंज मैनेजमेंट ऐक्ट (FEMA) के तहत अपने पक्ष रखा है. इसके अलावा ऐश्वर्या ने ईडी के पास कुछ डॉक्यूमेंट्स भी जमा कराए हैं. आपको बता दें कि पनामा पेपर्स में 426 भारतीय लोगों के नाम सामने आए थे. इसमें बच्चन फैमिली का भी नाम शामिल था और ईडी 2016-17 से ही इस केस की जांच में जुटी हुई है. 

क्या हैं ऐश्वर्या पर आरोप 

पनामा पेपर्स के अनुसार, आरोप हैं कि ऐश्वर्या राय बच्चन का संबंध 2005 से ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड्स में बनाई गई एक फर्जी कंपनी से था. इस फर्जी कंपनी से ऐश्वर्या के परिवार के लोगों के संबंध भी बताए गए थे. यह कंपनी 2008 में बंद कर दी गई थी. खास बात ये है कि इस संबंध में अभिषेक बच्चन से भी पहले पूछताछ हो चुकी है. 1 अक्टूबर 2021 तक ईडी की जांच में पनामा पेपर्स में आए भारतीय लोगों के 930 मामलों का पता चला है जिसमें कुल 20, 353 करोड़ रुपये का घोटाला सामने आया है. 

पहले भी किया जा चुका है समन 

आपको बता दें कि पनामा पेपर्स से जुड़े मामले में पहले भी ऐश्वर्या राय बच्चन को समन किया जा चुका है. उन्हें प्रवर्तन निदेशालय दो बार पहले भी बुलाया गया था लेकिन दोनों ही बार उन्होंने नोटिस को स्थगित करने की गुजारिश की थी. ये गुजारिश पनामा पेपर्स लीक की पनामा पेपर्स लीक की जांच कर रही स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम के समक्ष की गई थी. 

ऐश्वर्या राय ईडी प्रवर्तन निदेशालय