SAD नेता मजीठिया के खिलाफ लुकआउट नोटिस, विदेश भागने की है आशंका

Written By कृष्णा बाजपेई | Updated: Dec 22, 2021, 09:03 PM IST

मजीठिया के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है. इससे Punjab Election 2022 से पहले अकाली दल की छवि पर नकारात्मक असर पड़ सकता है.

डीएनए हिंदी :  Punjab Election 2022 से पहले सत्ताधारी कांग्रेस आंतरिक उठा-पटक में उलझी हुई है. वहीं अब शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ और पूर्व कैबिनेट मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया पर चल रहे नशीले पदार्थों से संबंधित आरोपों के केस भी पार्टी के लिए मुसीबत बनने लगे हैं. अकाली दल के वरिष्ठ नेता और बादल परिवार के सबसे करीबी मजीठिया के खिलाफ लुकआउट नोटिस तक जारी कर दिया गया है. 

जारी कर दिया लुक आउट 

दरअसल, बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ जिस तरह से नशीले पदार्थो के केस में जांच चल रही है उससे  ये संभावनाएं हैं कि वो विदेश भाग सकते हैं. इस आशंका को आधार बनाते पंजाब पुलिस ने उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है. इसके  साथ ही इस नोटिस की जानकारी पंजाब पुलिस ने गृहमंत्रालय को भी भेज दी है. इसके साथ ही पंजाब पुलिस ने पूरे देश के एयरपोर्ट्स के लिए अलर्ट जारी कर दिया है. 

चल रहे हैं गंभीर केस 

गौरतलब है की मजीठिया के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत एक मामला दर्ज किया गया था. राज्य में मादक पदार्थ से जुड़े 2018 के एक मामले की स्थिति रिपोर्ट के आधार पर मजीठिया के खिलाफ स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत FIR दर्ज की गई है. ये रिपोर्ट में मादक पदार्थ विरोधी विशेष कार्य बल (STF) के प्रमुख हरप्रीत सिंह सिद्धू ने 2018 में पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय में दाखिल की थी