Akasa Air ने मुंबई से अहमदाबाद के लिए भरी पहली उड़ान, जानिए रूट समेत पूरी डिटेल

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Aug 07, 2022, 01:42 PM IST

अकासा एयरलाइन

Akasa Air Flight: अकासा एयर की फ्लाइट ने रविवार को पहली उड़ान मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट से अहमदाबाद के लिए भरी. जानिए क्या होंगे इसके रूट्स और...

डीएनए हिंदी: शेयर बाजर के 'बिग बुल' कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला (Rakesh jhunjhunwala) की निवेश की एयरलाइन अकासा एयर (Akasa Air) की पहली कर्मशियल फ्लाइट आज (7 अगस्त) से शुरू हो गई है. अकासा एयर ने अपनी पहली उड़ान मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट से अहमदाबाद के लिए भरी. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एमओएस जनरल विजय कुमार सिंह (रिटायर्ड) के साथ अकासा एयर को हरी झंड़ी दिखाई.

फ्लाइट के उद्घाटन के मौके पर राकेश झुनझुनवाला खुद मुंबई एयरपोर्ट पर मौजूद रहे. उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया की तारीफ करते हुए कहा, 'मैं आपको धन्यवाद देना चाहता हूं, क्योंकि कुछ लोग कहते हैं कि भारत की नौकरशाही बहुत खराब है लेकिन सिविल एविएशन मंत्रालय ने हमें जो सहयोग दिया है वह अविश्वसनीय है. उन्होंने कहा कि दुनिया में ऐसा कहीं संभव नहीं कि विचार आने के 12 महीने बाद ही एयरलाइन को शुरू कर दिया जाए.

ये भी पढ़ें- लॉन्च हुआ ISRO का रॉकेट SSLV, लेकिन टूट गया संपर्क, जानें पूरी डिटेल

Akasa Air में झुनझुनवाला की सबसे ज्यादा हिस्सेदारी
Akasa Air ने बोइंग के साथ 26 नवंबर 2021 को 72 मैक्स विमान को खरीदने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किया था.अकासा एयर में राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेख की सबसे बड़ी हिस्सेदारी है. दोनों की मिलाकर इस एयरलाइन कंपनी में कुल 45.97 फीसदी की हिस्सेदारी है.राकेश झुनझुनवाला ने अकासा एयर में 3.5 करोड़ डॉलर का निवेश किया है. इनके अलावा विनय दुबे, संजय दुबे, नीरज दुबे, माधव भटकुली, कार्तिक वर्मा भी अकासा एयर के प्रोमटर हैं.

इन रूट्स पर मिलेंगी फ्लाइट
मुंबई-अमहदाबाद के अलावा Akasa एयलाइन की फ्लाइट 13 से 19 अगस्त तक बेंगलुरु-कोच्चि मार्ग और बेंगलुरु-मुंबई मार्ग पर सेवाएं शुरू होंगी. वहीं, 15 सितंबर से चेन्नई और मुंबई के बीच नई डेली फ्लाइट शुरू होगी. अकासा एयरलाइन के अनुसार, मुंबई-अहमदाबाद उड़ाने सप्ताह में 26 बार संचालित होंगी. जबकि बेंगलुरु-कोच्चि  और बेंगलुरु-मुंबई के लिए सप्ताह में 28 बार फ्लाइट संचालित की जाएंगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Akasa Airline akasa air destinations Rakesh Jhunjhunwala big bull rakesh jhunjhunwala