Flight Bomb Threat: 'मेरे बैग में बम है' यात्री के इतना कहते ही मची खलबली, दिल्ली आ रहा विमान की मुंबई में कराई लैंडिंग

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Oct 21, 2023, 10:13 PM IST

Akasa Airlines

Akasa Air Bomb Threat: अकासा एयर की फ्लाइट पुणे से 185 पैसेंजर लेकर दिल्ली आ रही थी. इसी दौरान एक यात्री ने बैग में बम होने की धमकी दी. फ्लाइट लैंड होने पर बैग में कोई बम नहीं निकला है.

डीएनए हिंदी: Akasa Air News- बजय एयरलाइंस अकासा एयर (Akasa Air) की पुणे से दिल्ली आ रही फ्लाइट की शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी आधी रात को मुंबई में उस समय इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी, जब एक यात्री ने अपने बैग के अंदर बम होने की धमकी दे दी. बम की धमकी सुनते ही फ्लाइट में हड़कंप मच गया. फ्लाइट के मुंबई में लैंड करते ही सुरक्षाबलों ने सभी यात्रियों को अपने घेरे में ले लिया. हालांकि उस समय सभी ने चैन की सांस ली, जब धमकी देने वाले यात्री के बैग में कई बम नहीं पाया गया. आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ चल रही है. फ्लाइट की अच्छी तरह तलाशी लेने के बाद उसे शनिवार सुबह 6 बजे अन्य यात्रियों के साथ दिल्ली के रवाना कर दिया गया.

185 यात्री सवार थे विमान में

पुणे से दिल्ली के लिए अकासा एयर की फ्लाइट संख्या QP1148 में शुक्रवार रात 12.07 बजे उड़ान भरते समय 185 यात्री सवार थे. इनके अलावा विमान में 6 क्रू मेंबर भी थे. मुंबई के करीब पहुंचने पर एक यात्री ने खड़े होकर विमान के स्टाफ को बुलाया. यात्री ने उनसे कहा, मेरे बैग में बम रखा है. यह सुनते ही विमान स्टाफ और यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया. सभी रोने और चिल्लाने लगे. 

पायलट ने एटीसी को भेजा सिक्योरिटी अलर्ट

पायलट ने पैसेंजर केबिन की स्थिति देखते ही एयर होस्टेस से बात की. बम की धमकी सुनते ही पायलट ने तत्काल मुंबई एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (Mumbai ATC) से संपर्क साधा और सिक्योरिटी अलर्ट जारी किया. अकासा एयर की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, पायलट को सेफ्टी और सिक्योरिटी प्रोटोकॉल के तहत विमान को मुंबई एयरपोर्ट डायवर्ट करने का आदेश दिया गया. कैप्टन ने सभी इमरजेंसी प्रॉसिजर्स को फॉलो करते हुए सुबह 12.42 बजे विमान की मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Chhatrapati Shivaji Maharaj International Airport) पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई. एयरपोर्ट पर यात्रियों के उतरते ही बम निरोधक दस्ते (BDDS) ने सभी के बैगों की तलाशी शुरू कर दी. बम की धमकी देने वाले यात्री को हिरासत में ले लिया गया.

2.30 बजे दी गई मुंबई पुलिस को जानकारी

मुंबई पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक, CISF अधिकारियं ने सुबह करीब 2.30 बजे मुंबई पुलिस कंट्रोल को पूरी घटना की जानकारी दी. इसके बाद फ्लाइट में पैसेंजर्स के लगेज की तलाशी ली गई. BDDS टीम के साथ पुलिस अधिकारी भी तलाशी के दौरान मौजूद रहे. जांच में पुलिस को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है.

सीने में दर्द की दवाई के बाद नशे में बड़बड़ाया?

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, आरोपी पैसेंजर के साथ फ्लाइट में एक अन्य व्यक्ति भी सफर कर रहा था. यह व्यक्ति आरोपी का रिश्तेदार था. उसने अधिकारियों को बताया कि आरोपी ने सीने में दर्द की शिकायत की थी और इसकी दवाई भी ली थी. दवा लेने के कुछ देर बाद से वह यात्री कुछ भी बड़बड़ा रहा था. मुंबई पुलिस के मुताबिक, मामले की जांच चल रही है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Akasa Air Akasa Air Bomb Threat Akasa Air Emergency Landing emergency landing mumbai news delhi news pune news Flight Emergency Landing