डीएनए हिंदीः जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं उत्तर प्रदेश का राजनीतिक माहौल गर्माता जा रहा है. कानपुर में इत्र कारोबारी के घर आयकर विभाग की छापेमारी के बाद अखिलेश यादव ने ट्वीट कर बीजेपी पर तंज कसा है. अखिलेश यादव ने ट्वीट किया कि झूठ के फूल की जड़ मिल गई है. अखिलेश यादव ने ये ट्वीट समाजवादी पार्टी के नेताओं और इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर छापेमारी को लेकर किया है.
अखिलेश यादव ने देर रात ट्वीट कर बीजेपी को झूठ का फूल बताया. उन्होंने लिखा कि झूठ के फूल के जड़ मिल गई है. ये भाजपा के गिरते स्तर का शिखर है.
गौरतलब है कि आयकर विभाग ने पिछले हफ्ते कानपुर में शिखर पान मसाला ग्रुप और इत्र कारोबारी पीयूष जैन के ठिकानों पर छापेमारी की थी. आयकर विभाग को छापेमारी में 250 करोड़ रुपये से अधिक कैश, जेवरात और कई अन्य दस्तावेज मिले. पहले बीजेपी ने पीयूष जैन के यहां पड़े छापे की तस्वीरों को शेयर करते हुए कारोबारी से समाजवादी पार्टी का कनेक्शन जोड़ा. छापेमारी के बाद पीयूष जैन के सपा एमएलसी पुष्पराज जैन (पंपी) को लेकर संबंधों की जानकारी सामने आ रही थी हालांकि पुष्पराज ने खुद सफाई देकर पीयूष जैन के साथ संबंधों से इनकार किया.