Allahabad विश्वविद्यालय ने लिया बड़ा फैसला, यूजी सेकंड ईयर के विद्यार्थी होंगे प्रमोट

| Updated: Mar 25, 2022, 11:36 PM IST

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के विद्यार्थी पिछले कुछ दिनों से धरने पर बैठे हुए थे. विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों की मांग को स्वीकार कर लिया है.

डीएनए हिंदीः इलाहाबाद विश्वविद्यालय के विद्यार्थी पिछले कुछ समय से ऑनलाइन परीक्षा कराए जाने की मांग को लेकर धरने पर बैठे हुए थे. इसी को देखते हुए प्रशासन ने विद्यार्थियों के लिए एक बड़ा फैसला लिया है. शुक्रवार को देर शाम विश्वविद्यालय प्रशासन की हाई लेवल कमेटी ने आपातकालीन बैठक कर छात्रों की सभी मांगों को स्वीकार कर लिया है.

विश्वविद्यालय प्रशासन की कमेटी ने बैठक में फैसला लिया है कि यूजी सेकंड ईयर के छात्रों को प्रमोट किया जाएगा. साथ ही थर्ड ईयर के छात्रों को ऑनलाइन परीक्षाएं देनी होंगी. इसको लेकर एक विस्तृत आदेश जल्द ही विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से जारी कर दिया जाएगा. पिछले कुछ दिनों से इलाहाबाद विश्वविद्यालय के विद्यार्थी कुलपति कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन चल रहा था.   

यह भी पढ़ें:  इस देश में शुरू होने जा रहा है दुनिया का सबसे पहला Crypto Trading Bank

विद्यार्थियों का कहना था कि यूजी सेकंड ईयर और थर्ड ईयर की पढ़ाई ऑनलाइन मोड में हुई है तो उनकी परीक्षाएं भी ऑनलाइन ही कराई जानी चाहिए. कई दिनों से चल रहे गतिरोध के बाद आज प्रशासन ने विद्यार्थियों के हित में फैसला लिया है. 

यह भी पढ़ें: IPL 2022: संजू सैमसन ने राजस्थान रॉयल्स को अनफॉलो किया, टूर्नामेंट से पहले ही बड़ा झगड़ा

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पीआरओ डॉक्टर जया कपूर चड्ढा ने बताया कि यूजी सेकेंड ईयर के विद्यार्थियों को प्रमोट किए जाने का फैसला लिया गया है. साथ ही यूजी थर्ड ईयर के छात्रों को ऑनलाइन परीक्षाएं देनी होंगी. थर्ड ईयर की परीक्षाओं को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से जल्द ही विस्तृत आदेश साझा कर दिया जाएगा. 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.