'2024 में ही काम कर दो 2025 की जरूरत नहीं पड़ेगी' सुनें अमित शाह का 'दीदी-भतीजा मुक्त' बंगाल प्लान

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Apr 14, 2023, 04:39 PM IST

Amit Shah

Jan Sampark Samavesh rally: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के बीरभूम में भाजपा की जन संपर्क समावेश रैली में ममता बनर्जी को निशाने पर रखा है.

डीएनए हिंदी: West Bengal News- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने शुक्रवार को ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) को अपराधी बताते हुए उन पर जमकर हमला बोला है. शाह ने बीरभूम जिले के सिउड़ी में भाजपा की 'जन संपर्क समावेश रैली (Jan Sampark Samavesh Rally)' में शिरकत की. उन्होंने पश्चिमी बंगाल की जनता को 'दीदी-भतीजा' के आतंक से छुटकारा दिलाने की अपनी योजना के बारे में बताया. उन्होंने कहा, इसके लिए जनता को साल 2025 (पश्चिम बंगाल विधानसभा) का इंतजार करने की जरूरत नहीं है बल्कि ये काम 2024 में ही हो जाएगा. बस जनता को बंगाल में भाजपा को 35 सीट पर जीत दिलानी होगी.

भीषण गर्मी में भी भारी भीड़ देखकर दिखे उत्साह में

बीरभूम जिले के सिउड़ी में बेनीमाधव हाई स्कूल के मैदान पर भाजपा ने बांग्ला नववर्ष के मौके पर रैली का आयोजन किया था. चैत्र के महीने की भीषण गर्मी और तापमान के 40 डिग्री तक पहुंचने के बावजूद रैली में जमकर भीड़ उमड़ी. इतनी भारी संख्या में लोगों की भीड़ देखकर शाह भी उत्साहित दिखाई दिए. उन्होंने ममता बनर्जी की सरकार की नाकामियों को एक-एक कर गिनवाया. साथ ही केंद्र में भाजपा की सरकार की उलब्धियां भी बताईं. उन्होंने ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (Trinmool Congress) को भ्रष्टाचारियों की पार्टी बताया. उन्होंने कहा, TMC की सरकार के मंत्रियों और नेताओं का भ्रष्टाचार जगजाहिर है. बेरोजगार युवकों को यह सरकार ठग रही है. रैली से पहले अमित शाह बीरभूम में बाबा साहेब अंबेडकर को श्रद्धांजलि देने भी गए.

'हर मर्ज का इकलौता इलाज है भाजपा'

शाह ने कहा, 'दीदी-भतीजा' के अपराध को खत्म करने का एकमात्र रास्ता भाजपा ही है. बंगाल को आतंक से मुक्त कराने की इकलौती राह भाजपा ही है. बंगाल में घुसपैठ रोकने का इकलौता उपाय भाजपा ही है. इस सबके लिए 2025 (West Bengal Assembly Poll) का इंतजार करने की जरूरत नहीं है. हमें 2024 में 35 सीट जिता दीजिए, ममता बनर्जी की सरकार 2025 से पहले ही ढह जाएगी. उन्होंने कहा, आप लोकसभा चुनाव में हमें 35 सीटें जिताकर फिर से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनवाइए. इसके बाद रामनवमी जुलूस पर हमला करने वालों को हम देखेंगे. 

शुभेंदु को घोषित कर दिया भाजपा का चेहरा

शाह ने रैली में पश्चिम बंगाल के भाजपा नेताओं को भी गुटबाजी खत्म करने का संदेश दे दिया. उन्होंने बिना कुछ कहे शुभेंदु अधिकारी को बंगाल में पार्टी का चेहरा घोषित कर दिया. उन्होंने कहा, हमारे नेता शुभेंदु अधिकारी पश्चिम बंगाल विधानसभा में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की दादागिरि के खिलाफ दो-दो हाथ करने को तैयार हैं.