सचिन पायलट क्यों नहीं बनेंगे राजस्थान के मुख्यमंत्री? अमित शाह ने बताई वजह

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Apr 15, 2023, 05:45 PM IST

गृहमंत्री अमित शाह. (फोटो- PTI)

अमित शाह ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा है कि सचिन पायलट कभी मुख्यमंत्री नहीं बन पाएंगे क्योंकि पार्टी का खजाना वह अशोक गहलोत से कम भर पाए हैं.

डीएनए हिंदी: राजस्थान कांग्रेस की अंदरुनी कलह थमती नजर नहीं आ रही है. अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच जारी सियासी जंग को लेकर अब विपक्षी पार्टियां चुटकी ले रही हैं. गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने शनिवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और उनके पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) के बीच कलह को लेकर कांग्रेस (Congress) पर निशाना साधा. 

अमित शाह ने कहा, 'जमीन पर पायलट का योगदान अधिक हो सकता है लेकिन कांग्रेस पार्टी का खजाना भरने में गहलोत का योगदान अधिक है. पायलट जी कोई भी बहाना करके यहां धरने पर बैठ जाएं मगर समझ लें आपका नंबर कभी नहीं लगेगा.'

इसे भी पढ़ें- Elections 2024: राहुल गांधी से ज्यादा विपक्ष को नीतीश कुमार पर भरोसा, क्या है 2024 चुनाव में जीत का फॉर्मूला?

'भइया काहें लड़ रहे हो सरकार तो बीजेपी की बनेगी'

अमित शाह बीजेपी के संकल्प महासम्मेलन के लिए भरतपुर पहुंचे थे. अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच जारी राजनीतिक खींचतान पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा, 'अभी ये दोनों लोग सत्ता के लिए लड़ रहे हैं, गहलोत जी लड़ रहे हैं उतरना नहीं चाहते. पायलट जी कहते हैं मैं बनना चाहता हूं. भइया काहे लड़ रहे हो सरकार तो भाजपा की बननी है. ये खामखा झगड़ा कर रहे हैं. जो चीज है ही नहीं उसके लिए लड़ रहे हें.'

सचिन पायलट इस वजह स ेनहीं बनेंगे सीएम!

अमित शाह ने कहा, 'सचिन पायलट आपका कितना भी करो आपका नंबर नहीं आएगा. आपका योगदान, शायद जमीन पर गहलोत जी से थोड़ा ज्यादा हो सकता है मगर कांग्रेस के खजाने में गहलोत जी का योगदान ज्यादा है, आपका नंबर नहीं लगेगा.'

अमित शाह ने कहा, 'गहलोत जी ने राजस्थान की जनता को, राजस्‍थान की सरकार को भ्रष्टाचार का अड्डा बनाकर लूटने का काम किया है और भ्रष्‍टाचार का पैसा कांग्रेस के खजाने में गया है.'

गौरतलब है कि सचिन पायलट ने पूर्ववर्ती वसुंधरा राजे के नेतृत्व वाली सरकार के कार्यकाल में हुए कथित भ्रष्टाचार के मामलों में, मौजूदा गहलोत सरकार द्वारा कार्रवाई नहीं क‍िए जाने के विरोध में मंगलवार को जयपुर में एक दिवसीय अनशन किया था. (इनपुट: भाषा)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Rajasthan Ashok Gehlot Sachin Pilot Tussle Amit shah Amit Shah in Rajasthan amit shah news amit shah latest news Amit Shah Vasundhara Raje Ashok Gehlot sachin pilot Amit Shah on Ashok Gehlot Amit Shah on Sachin Pilot