डीएनए हिंदी: गोवा के कृषि मंत्री रवि नाइक ने मंगलवार को कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को उनकी गोवा यात्रा के दौरान 850 रुपये की ‘मिनरल वाटर’ (पानी) की बोतल दी गई थी और इसे पणजी से लगभग 10 किलोमीटर दूर स्थित एक शहर से लाया गया था.
रवि नाइक ने इस महंगी खरीद का उल्लेख गोवा में वर्षा जल संचयन पर जोर देने के लिए किया और समझाया कि भविष्य में पानी कैसे एक दुर्लभ और कीमती संसाधन बन जाएगा.
पढ़ें- सिर्फ 1 गिलास पानी से 80 सेकेंड में 10 जोड़ी कपड़े साफ करेगी यह Washing Machine
रवि नाइक ने दक्षिण गोवा में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, "जब अमित शाह गोवा में थे (फरवरी विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए), उन्होंने हिमालय (ब्रांड) की पानी की बोतल मांगी. फिर इसे मापुसा (पणजी से लगभग 10 किमी दूर) से लाया गया."
पढ़ें- Uttar Pradesh: टीचिंग स्टाफ के घड़े से पानी पीने पर टीचर ने मारा दलित छात्रा को थप्पड़, मामले की जांच जारी
उन्होंने कहा कि अमित शाह के लिए खरीदा गया ‘मिनरल वाटर’ 850 रुपये प्रति बोतल है. रवि नाइक ने कहा, "सितारा होटलों में उपलब्ध मिनरल वाटर की बोतलों की कीमत 150 से 160 रुपये के बीच होती है. पानी इतना महंगा हो गया है."
पढ़ें- Interesting: रोज स्कूल जाते हैं लड्डू गोपाल, आम बच्चों की तरह पानी की बोतल और टिफिन भी जाता है साथ
गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री नाइक पूर्व में पानी जमा करने के लिए नदियों पर बांध बनाने पर जोर दे चुके हैं.
पढ़ें- Rajasthan में पानी का संकट, जानवरों का पानी पीने को मजबूर हो रहे हैं लोग
उन्होंने कहा कि इसे खाड़ी देशों को ईंधन के बदले बेचा जा सकता है. उन्होंने कहा, "सरकार पूरे राज्य में बांध बना सकती है, जहां भी पहाड़ हैं और पानी जमा कर सकते हैं." उन्होंने चेतावनी दी कि लोग भविष्य में पानी की कमी के कारण लड़ेंगे.
इनपुट- भाषा
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.