डीएनए हिंदी: Amity University Viral Video- उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले में छात्र गुटों के बीच जमकर मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. यह वीडियो नोएडा के सेक्टर-126 थाना क्षेत्र में मौजूद एमिटी यूनिवर्सिटी (Amity University) के कैंपस का बताया जा रहा है, जिसमें छात्र आपस में बहुत बुरी तरह मारपीट कर रहे हैं. हालांकि DNA वीडियो के एमिटी यूनिवर्सिटी कैंपस का होने की पुष्टि नहीं कर रहा है. नोएडा पुलिस ने सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस कमिश्नर के आदेश पर इसका संज्ञान लेते हुए सेक्टर-126 थाने में केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.
क्या दिख रहा है वीडियो में
वायरल वीडियो कई लोगों ने अलग-अलग ट्विटर हैंडल से शेयर किया है, जिसके कैप्शन में इसे एमिटी यूनिवर्सिटी कैंपस के अंदर छात्र गुटों के बीच हुई मारपीट होने का दावा किया गया है. वीडियो किसी कमरे के अंदर मारपीट का है, जिसे यूनिवर्सिटी कैंपस का क्लास रूम बताया जा रहा है. वीडियो में छात्रों के दो गुट जमकर मारपीट कर रहे हैं. कुछ दबंग युवक पहले एक युवक को लात-घूंसों से पीट रहे हैं. फिर उस युवक के समर्थन में भी कुछ युवक आ जाते हैं. मारपीट का शिकार युवक भागने की कोशिश करता है तो पिटाई कर रहे दबंग युवक कुर्सी लेकर उसे मारने के इरादे से पीछे दौड़ते दिखते हैं.
स्टूल पर बैठने को लेकर शुरू हुई मारपीट
बताया जा रहा है कि यह वीडियो 13 अप्रैल गुरुवार का है. क्लास रूम के अंदर दो युवकोंं के बीच एक स्टूल पर बैठने को लेकर मारपीट हो गई थी. उनमें से एक युवक अपने समर्थन में कुछ दबंग छात्रों को लेकर आ गया. इसके बाद उन्होंने दूसरे युवक से जमकर मारपीट की.
सोशल मीडिया पर की गई पुलिस को शिकायत
सोशल मीडिया पर इस मारपीट का वीडियो शेयर करते हुए नोएडा पुलिस से शिकायत की गई. इसके बाद पुलिस कमिश्नर के आदेश पर सेक्टर-126 थाना पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू की. ADCP नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि 13 अप्रैल की शाम से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एमिटी यूनिवर्सिटी कैंपस के क्लास रूम में कुछ युवक एक अन्य युवक से मारपीट कर रह हैं. पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की पहचान कर ली गई है. आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.