कौन हैं अमरिंदर सिंह राजा? जिन्हें कांग्रेस ने बनाया Punjab का पीसीसी चीफ  

पुष्पेंद्र शर्मा | Updated:Apr 10, 2022, 08:26 AM IST

राजा वारिंग ने गिद्दड़बाहा विधानसभा सीट से जीत की हैट्रिक लगाई है. 

Raja Warring गिद्दड़बाहा सीट से जीत की हैट्रिक लगा चुके हैं.

डीएनए हिंदी: पंजाब चुनाव में करारी हार के बाद पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने इस्तीफा सौंप दिया था. इसके बाद से ही पंजाब ​कांग्रेस अध्यक्ष पद की रेस शुरू हो गई थी. अब पार्टी ने पूर्व ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर और गिद्दड़बाहा के विधायक अमरिंदर सिंह बराड़ (राजा वारिंग) के नाम पर मुहर लगा दी है. 

अमरिंदर सिंह बराड़ राजा वारिंग (Amrinder Singh Raja Warring) को पंजाब कांग्रेस प्रमुख (PCC) चीफ बनाया गया है. प्रताप सिंह बाजवा को पंजाब के लिए सीएलपी नेता नियुक्त किया गया है. पीसीसी वर्किंग प्रेसीडेंट भारत भूषण आशु और डिप्टी सीएलपी लीडर डॉ. राजकुमार छाबेवाल को बनाया गया है. 

कौन हैं राजा वारिंग 
राजा वारिंग गिद्दड़बाहा सीट से जीत की हैट्रिक लगा चुके हैं. बचपन में ही उनके परिजनों का देहांत हो चुका है. उन्हें पहले 'राजा सोथा' के नाम से जाना जाता था, सोथा उनके ननिहाल का नाम था. बाद में उन्होंने अपने पैतृक गांव 'वारिंग' के नाम का उपयोग करना शुरू कर दिया. वारिंग दिसंबर 2014 से मई 2018 तक भारतीय यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके हैं. 

प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर रोक लगाने के लिए Punjab सरकार का बड़ा फैसला, जानें क्या है खास

प्रकाश सिंह बादल की सीट पर कब्जा 
गिद्दड़बाहा विधानसभा सीट पूर्व मुख्यमंत्री और 94 साल के प्रत्याशी प्रकाश सिंह बादल की पारंपरिक सीट रही है. उन्होंने पंजाब के गिद्दड़बाहा विधानसभा सीट से 1969 से लेकर 1985 तक पांच बार विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी. इसके बाद वह 1997 से 2017 तक लांबी विधानसभा सीट से लड़े और पांच बार जीत हासिल की. 

पंजाब में एंटी करप्शन हेल्पलाइन का असर शुरू, Bhagwant Mann ने दिए क्लर्क ​के खिलाफ जांच के आदेश

वारिंग को लोकसभा चुनावों में कांग्रेस ने बठिंडा सीट से टिकट दिया था लेकिन शिरोमणि अकाली दल (शिअद) की उम्मीदवार हरसिमरत कौर बादल ने उन्हें 21,772 वोट के अंतर से मात दे दी थी. 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

पंजाब गिद्दड़बाहा अमरिंदर सिंह राजा वारिंग पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर वारिंग amrinder singh raja warring