डीएनए हिंदी: खालिस्तान समर्थक और खुद को भिंडरावाले का असली वारिस कहने वाले अमृतपाल सिंह पर सरकारी शिकंजा कसना शुरू हो गया है. दुबई से आकर पंजाब में खालिस्तान मूवमेंट को फिर से हिंसक बनाने की कोशिश कर रहे अमृतपाल सिंह के करीबियों को कब्जे में लिया जा रहा है. पहले पंजाब में यह कार्रवाई की गई और शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने भी इसकी शुरुआत कर दी है. उधर, केंद्र सरकार ने भी खालिस्तान के समर्थन में झूठा दुष्प्रचार कर रहे 6 यूट्यूब चैनलों को बंद कर दिया है.
पढ़ें- Amritpal Singh: ISI फंडिंग, खालिस्तानी मूवमेंट और उपद्रव की साजिश, अमृतपाल सिंह के निशाने पर क्यों है पंजाब?
अजनाला थाने पर हिंसक हमले से समझ आया खतरा
अमृतपाल की गतिविधियों पर अंकुश लगाने का यह काम पिछले दिनों उसके द्वारा समर्थकों संग पंजाब के अजनाला में थाने पर हिंसक हमला करने के बाद शुरू हुआ है. इस हमले में बड़ी संख्या में पुलिसवाले घायल हुए थे. एक घंटे में पूरे पंजाब में ऐसी हिंसक कार्रवाई की चेतावनी देकर अमृतपाल ने अपने करीबी लवप्रीत तूफान को पुलिस हिरासत से रिहा कराया था. साथ ही सरकार को इसे महज ट्रेलर होने की चेतावनी दी थी. सूत्रों के मुताबिक, उस हमले के बाद खुफिया एजेंसियों ने अमृतपाल पर अभी रोक नहीं लगाए जाने की स्थिति में हालात विस्फोटक होने की चेतावनी दी थी. इसके बाद से ही राज्य और केंद्र सरकार ने कार्रवाई शुरू कर दी है.
पढ़ें- अमृतपाल सिंह समर्थकों का घेराव और भगवंत मान सरकार का सरेंडर, पंजाब में खुलेआम हो रही खालिस्तान की मांग
रद्द किए जा रहे हैं अमृतपाल के करीबियों के वैपन लाइसेंस
खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट के बाद अमृतपाल सिंह के करीबियों के हथियारों के लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया शुरू की गई है. करीब 9 करीबियों के हथियार लाइसेंस रद्द किए जाने का आदेश जारी हुआ है. इसके लिए पंजाब पुलिस ने चिट्ठी भी लिखी है. इसके बाद जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने शुक्रवार को उसके दो बॉडीगार्ड के लाइसेंस रद्द कर दिए, जो रामबन और किश्तवाड़ से जारी हुए थे. इन दोनों जिलों के उपायुक्तों के मुताबिक, 19 सिख रेजीमेंट से रिटायर वरिंदर सिंह और 23 बख्तरबंद पंजाब रेजीमेंट से रिटायर तलविंदर सिंह के हथियार लाइसेंस रद्द किए हैं. वरिंदर सिंह को पंजाब पुलिस गिरफ्तार भी कर चुकी है.
पढ़ें- Amritpal Singh: जुबां पर खालसा का नारा और आंखों में वैसा ही गुस्सा, कौन है ये Bhindranwale 2.0
6 यूट्यूब चैनल भी किए गए ब्लॉक
केंद्र सरकार ने भी गूगल को खालिस्तान के समर्थन में झूठा दुष्प्रचार करने के आरोप में 6 यूट्यूब चैनल पर रोक लगाने के लिए कहा है. सूचना व प्रसारण सचिव अपूर्व चंद्र ने शुक्रवार को बताया कि पिछले 10 दिन के दौरान 6 से 8 यूट्यूब चैनल पर रोक लगवाई गई है. पंजाबी भाषा के इन यूट्यूब चैनलों को विदेशी धरती से ऑपरेट किया जा रहा था. यूट्यूब से 48 घंटे के अंदर इन यूट्यूब चैनलों को ब्लॉक करने के लिए कहा गया है. साथ ही आगे भी ऐसे आपत्तिजनक कंटेंट को रोकने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करने का निर्देश दिया गया है.
Video: Punjab: कौन है Amritpal Singh जिसकी वजह से पंजाब में मचा है बवाल, जानें पूरा मामला
बृहस्पतिवार को भी एयरपोर्ट से दबोचा था अमृतपाल का करीबी
पंजाब पुलिस ने बृहस्पतिवार को भी अमृतसर के गुरु रामदास एयरपोर्ट से अमृतपाल सिंह के एक करीबी को गिरफ्तार किया था. गुरिंदर सिंह नाम के इस आदमी के खिलाफ लुकआउट नोटिस पहले ही जारी हो चुका था. वह लंदन भागने की कोशिश में था. केंद्र सरकार के सूत्रों के मुताबिक, अमृतपाल के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को भी एक्टिव किया गया है. उसके दुबई प्रवास के दौरान के संबंधों को खंगाला जा रहा है ताकि उस पर कार्रवाई को मजबूत बनाया जा सके.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.