डीएनए हिंदी: Amritpal Singh News- पंजाब पुलिस और खुफिया एजेंसियां डेढ़ सप्ताह से ज्यादा समय बीतने पर भी अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) का पता नहीं लगा सकी हैं. फरार खालिस्तानी चरमपंथी लगातार अपनी जगह बदल रहा है. अब उसका नया वीडियो सामने आया है, जिसमें अमृतपाल बदले हुए भेष में अपने करीबी साथी पापलप्रीत के साथ दिल्ली के एक बाजार में बेखौफ घूमता हुआ दिख रहा है. यह वीडियो हालांकि करीब एक सप्ताह पुराना बताया जा रहा है, जब पंजाब पुलिस और खुफिया एजेंसियां उसके उत्तराखंड में छिपे होने की संभावना जता रही थीं.
बिना पगड़ी के मास्क लगाकर घूमता दिख रहा वीडियो में
ANI ने दिल्ली के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज जारी की है, जिसमें 21 मार्च की टाइम स्टैंप दिख रही है. इस हिसाब से यह वीडियो 18 मार्च को पंजाब में पुलिस का छापा लगने पर अमृतपाल के फरार होने के तीन दिन बाद का है. इस वीडियो में अमृतपाल ने पगड़ी हटा रखी है और अपने बाल खोल रखे हैं. वह आंखों पर काला चश्मा लगाकर और डेनिम जैकेट पहनकर आगे-आगे चलता दिख रहा है, जबकि उसका साथी पापलप्रीत कंधे पर बैग टांगकर उससे कुछ कदम पीछे चल रहा है. पापलप्रीत ने भी पहचान छिपाने के लिए मास्क पहना हुआ है.
कुरुक्षेत्र से पहुंचे थे दिल्ली
सूत्रों के मुताबिक, अमृतपाल सिंह और पापलप्रीत सिंह हरियाणा के कुरुक्षेत्र से दिल्ली पहुंचे थे. बता दें कि पंजाब से फरारी के बाद दोनों ने कुरुक्षेत्र में एक महिला के घर में शरण ली थी. पुलिस ने अब तक इस सीसीटीवी फुटेज के बारे में ज्यादा जानकारी सार्वजनिक नहीं की है, क्योंकि अमृतपाल के अब भी राष्ट्रीय राजधानी में छिपे होने की संभावना है.
नेपाल में भी चल रही अमृतपाल की तलाश
खुफिया एजेंसियों ने अमृतपाल के नेपाल में होने की भी संभावना जताई है. इसके चलते भारत सरकार के आग्रह पर नेपाल पुलिस ने अपने यहां सर्च ऑपरेशन शुरू किया है. साथ ही अमृतपाल के फर्जी पासपोर्ट पर नेपाल छोड़कर भागने की संभावना पर भी सर्विलांस शुरू कर दिया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.