डीएनए हिंदी: आम आदमी को एकबार फिर से महंगाई का झटका लगा है. दरअसल अमूल कंपनी ने दूध के दाम बढ़ा दिए हैं. अमूल ने दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर का इजाफा करने का फैसला किया है. नए दाम कल 1 मार्च 2022 से लागू होंगे.
अमूल ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि गुजरात के अहमदाबाद औऱ सौराष्ट्र के बाजारों में अमूल गोल्ड की कीमत रुपये 30 प्रति 500 मिली., अमूल ताजा रुपये 24 प्रति 500 मिली और अमूल शक्ति रुपये 27 प्रति 500 मिली होगी. दूध कंपनी की तरफ से कहा गया कि यह रुपये 2 प्रति लीटर की बढ़ोतरी सिर्फ 4 फीसदी की वृद्धि होती है, जो खाद्य महंगाई से बहुत कम है.
अमूल (Amul Milk) ने कहा कि बिजली, पैकेजिंग, लॉजिस्टिक और पशु-चारे की लागत बढ़ने से कीमत बढ़ाने का यह फैसला लिया गया है.
एक लीटर दूध के दाम में दो रुपये की बढ़ोतरी के बाद अहमदाबाद, Delhi NCR, कोलकाता और मुंबई क्षेत्रों में फुल क्रीम दूध की कीमत 60 रुपये प्रति लीटर होगी जबकि टोन्ड दूध का भाव अहमदाबाद में 48 रुपये और दिल्ली-एनसीआर, मुंबई एवं कोलकाता क्षेत्रों में 50 रुपये प्रति लीटर होगा.
गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ ने कहा कि उत्पादन लागत बढ़ने से दुग्ध उत्पादक संघों ने भी किसानों को दी जाने वाली राशि में 35-40 रुपये प्रति किलो वसा की बढ़ोतरी कर दी है जो पिछले साल की तुलना में पांच प्रतिशत अधिक है.
पढ़ें- Health Tips: स्वाद और सुगंध ही नहीं सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद है लौंग
पढ़ें- Ovarian Cysts की समस्या से जूझ रही हैं मशहूर यू-ट्यूबर Lilly Singh, जानें इसके लक्षण और कारण
(हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.)