यूं ही नहीं सबकी पसंद हैं Anand Mahindra, जनता से रखते हैं अनोखा कनेक्शन

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:May 01, 2022, 03:01 PM IST

सोशल मीडिया पर हमेशा चर्चा में बने रहते हैं आनंद महिंद्रा. (फाइल फोटो)

सोशल मीडिया आनंद महिंद्रा को लेकर यूजर्स में क्रेज देखने को मिलता है. उनके ट्वीट्स अक्सर वायरल हो जाते हैं.

डीएनए हिंदी: महिंद्रा ग्रुप (Mahindra Group) के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) अक्सर अपने दिलचस्प ट्वीट्स को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. सोशल मीडिया पर सबकी मदद को लेकर एक्टिव रहने वाले वह हरफनमौला उद्योगपति हैं. कभी वह किसी की मदद करते हैं तो कभी अच्छे-अच्छे आईडिया सजेस्ट करने की वजह से सुर्खियों में आ जाते हैं.

स्पोर्ट्स इवेंट्स में जब खिलाड़ी देश का नाम ऊंचा करते हैं तो वह उन्हें बेहद महंगे गिफ्ट्स दे देते हैं तो फिल्म स्टार्स के लिए भी वह हमेशा आगे आते हैं. आनंद महिंद्रा के चाहने वाले हर जगह हैं. वह हमेशा चर्चा में बने रहते हैं.

आनंद महिंद्रा के अलावा शायद ही दूसरा कोई बिजनेसमैन हो जो सोशल मीडिया पर इतना एक्टिव हो. वह लगातार इनोवेटिव आइडियाज को प्रमोट करते रहे हैं. यही वजह है कि लोग उन्हें प्यार करते हैं. आज आनंद महिंद्रा का जन्मदिन है. उनका जन्म 1 मई 1955 को मुंबई में हुआ था.

Anand Mahindra को पसंद आया लकड़ी से बना Treadmill, सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल 

आनंद महिंद्रा के परिवार में कौन-कौन है?

आनंद महिंद्रा के पिता हरीश महिंद्रा देश के जाने-माने उद्योगपति थे. उनकी मां इंदिरा महिंद्रा एक गृहिणी थीं. आनंद महिंद्रा के दो भाई-बहन हैं. आनंद महिंद्रा की पत्नी पत्रकार हैं. 

हार्वर्ड में कर चुके हैं पढ़ाई

आनंद महिंद्रा हाइली एजुकेटेड हैं. हार्वर्ड यूनिवर्सिटी और हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से पढ़ाई की है. उन्होंने हार्वर्ड विश्वविद्यालय में फिल्म निर्माण और आर्किटेक्चर की पढ़ाई की है. वहीं से वह एमबीए भी हैं. अपनी ही कंपनी से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की. करियर की शुरुआत में वह महिंद्रा यूजीन स्टील कंपनी लिमिटेड के साथ फाइनेंस डायरेक्टर के एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट थे. फिर उनके करियर ने रफ्तार पकड़ी और आज वह कंपनी के सर्वेसर्वा हैं. उन्होंने नौकरी की शुरुआत 1991 से की थी. 

कई अवार्ड्स जीत चुके हैं आनंद महिंद्रा

आनंद महिंद्रा कई अवार्ड जीत चुके हैं. उन्हों भारत के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कारों में से एक पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित हो चुके हैं. उन्होंने राजीव गाधी पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है. फ्रांस के राष्ट्रपति ने उन्हें नाइट ऑफ द ऑर्डर ऑफ मेरिट से सम्मानित किया है. CNBC एशिया उन्हें बिजनेस लीडर अवार्ड भी दे चुकी है. इसके अलावा कई अन्य उपलब्धियां आनंद महिंद्रा के नाम हैं.

Mizoram में जाम में फंसे लोगों ने पेश की मिसाल, Anand Mahindra बोले- क्या शानदार तस्वीर है

क्यों हमेशा चर्चा में रहते हैं आनंद महिंद्रा

आनंद महिंद्रा सबके पसंदीदा उद्योगपति बने रहते हैं. कभी वह गरीब किसानों की मदद कर देते हैं तो कभी कोई अनोखा काम करने वाले शख्स को कुछ गिफ्ट कर दे देते हैं. उनमें इनोवेशन को लेकर बेहतर समझ है जिसे जनता पसंद करती है. वह आम लोगों के वीडियोज शेयर करते हैं. लोग उन्हें फॉलो करना पसंद करते हैं. आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया की ताकत को बेहतर समझते हैं. यही वजह है कि वह हमेशा चर्चा में बने रहते हैं.

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया twitter