Andhra Pradesh में बड़ा हादसा, केमिकल लैब में आग लगने से 6 की मौत, 11 गंभीर रूप से जख्मी

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Apr 14, 2022, 07:39 AM IST

पोरस लैब्स लगी है भीषण आग.

आंध्र प्रदेश के केमिकल लैब में एक बड़ा हादसा हुआ है. लैब में आग लगने की वजह से 6 लोगों ने जान गंवा दी है.

डीएनए हिंदी: आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के वेस्ट गोदावरी (West Godavari) जिले के अक्कीरेड्डीगुडेम (Akkireddygudem) केमिकल लैब में भीषण हादसा हुआ है. बुधवार देर रात एक केमिकल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में आग लग गई, जिसमें 6 लोगों ने गंभीर रूप से जलने के बाद जान गंवा दी.

केमिकल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में हुए इस हादसे में 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की कई टीमें मौके पर हैं. आग बुझाने की कोशिशें जारी हैं. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं.

प्रवासी मजदूर हैं हादसे में मारे गए लोग

केमिकल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में हुए इस हादसे में जान गंवाने वाले ज्यादातर लोग बिहार से हैं. वेस्ट गोदावरी जिले के अक्कीरेड्डीगुडेम स्थित पोरस लैब्स प्राइवेट लिमिटेड में नाइट शिफ्ट में काम कर रहे थे. घटना के विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा है.

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें. 

पश्चिम गोदावरी केमिकल लैब आग हादसा आंध्र प्रदेश