Maharashtra के पूर्व गृह मंत्री Anil Deshmukh पर हमला, पत्थरों की बारिश से सिर फूटा, गंभीर है चोट

Written By कुलदीप पंवार | Updated: Nov 18, 2024, 10:08 PM IST

Anil Deshmukh की कार हमले में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है.

Anil Deshmukh Injured: महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की गाड़ी पर महाराष्ट्र के कटोल विधानसभा क्षेत्र में पथराव हुआ है, जहां से उनके बेटे सलिल देशमुख चुनाव लड़ रहे हैं. यह सीट अनिल देशमुख का पक्का गढ़ मानी जाती है.

Anil Deshmukh Injured in Stone Pelting: महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख पर सोमवार रात को हमला हुआ है. देशमुख की गाड़ी पर महाराष्ट्र के कटोल विधानसभा क्षेत्र में भारी पथराव किया गया है, जिसमें उनकी गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है और देशमुख को भी सिर में पत्थर लगने से गंभीर चोट आई है. कटोल सीट पर 5 बार चुनाव जीत चुके NCP (Sharad Pawar) के सीनियर नेता देशमुख ने इस बार महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly election 2024) में अपनी जगह अपने बेटे सलिल देशमुख को महाविकास आघाड़ी (MVA) का टिकट दिलाया है, लेकिन उसके पक्ष में खुद रात-दिन चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. पथराव के समय भी वे क्षेत्र में चुनाव प्रचार खत्म करने के बाद ही वापस लौट रहे थे.

कटोल-जलालखेड़ा रोड पर हुआ हमला
महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के काफिले पर पथराव उस समय हुआ, जब वे नारखेड में एक चुनावी जनसभा करने के बाद वापस लौट रहे थे. कटोल-जलालखेड़ा रोड पर बेल फाटा के करीब हमलावर रेलवे फाटक पर अंधेरे में छिपे हुए थे. नारखेड से तिनखेडा-भिषनौर रूट को होकर कटोल लौट रहे देशमुख की कार के रेलवे फाटक पर पहुंचते ही भारी पथराव शुरू कर दिया गया. काफिले पर बेहद बड़े आकार के पत्थर फेंके गए हैं.

अस्पताल में किया गया देशमुख का इलाज
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पथराव से देशमुख की कार को बेहद नुकसान पहुंचा है और खुद देशमुख को भी सिर में गंभीर चोटें आई हैं. उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें इमरजेंसी ट्रीटमेंट दिया गया है. उन्हें अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है. डॉक्टरों का कहना है कि सिर में गंभीर चोट होने के कारण फिलहाल उनकी गहन निगरानी की जा रही है. सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आए हैं, जिनमें देशमुख की गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त दिख रही है, जबकि खुद देशमुख भी गंभीर चोटिल दिखाई दे रहे हैं. इनमें दिखाई दे रहा है कि देशमुख अस्पताल में बैठे हुए हैं और उनके सिर पर सफेद रंग का गमछा बंधा हुआ है, जो खून से लथपथ है. यह वीडियो देशमुख को घटनास्थल से अस्पताल लाए जाने के बाद डॉक्टरों द्वारा इलाज शुरू करने से पहले का बताया जा रहा है. घटनास्थल पर सिर में लगी चोट से खून रोकने के लिए यह गमछा बांधा गया था.

पुलिस ने शुरू कर दी है हमले की जांच
लोकल पुलिस हमले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे. घटना की जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस का कहना है कि हमलावरों की पहचान जल्द ही कर ली जाएगी. हमले की सूचना मिलने पर कटोल क्षेत्र में बेहद तनाव के हालात बन गए हैं, जिसे देशमुख की मजबूत पकड़ वाला इलाका माना जाता है. देशमुख इस सीट से पिछले 25 साल से चुनाव लड़ रहे हैं और 5 बार विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं.

मुकेश अंबानी के घर के बाहर बम मिलने पर फंसे थे विवादों में)
अनिल देशमुख उस समय विवादों में फंसे थे, जब मुंबई में मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के घर एंटीलिया (Antillia) के बाहर बम की तरह यूज होने वाली जिलेटिन की छड़ों से भरी स्कॉर्पियो कार बरामद हुई थी. देशमुख उस समय महाराष्ट्र के गृह मंत्री थे. इस कार को खड़ा करने के पीछे एक सस्पेंडेड एनकाउंटर स्पेशलिस्ट सचिन वझे का रोल सामने आया था. सचिन वझे की गिरफ्तारी के बाद मुंबई के तत्कालीन पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह को पद से हटा दिया गया था. देशमुख ने परमबीर सिंह के आदेश पर सचिन वझे द्वारा यह काम करने का आरोप लगाया था, लेकिन परमबीर सिंह ने पद से हटाए जाने के बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर सनसनी फैला दी थी. परमबीर ने अपने पत्र में देशमुख पर मुंबई के होटलों-रेस्टोरेंटों से हर महीने 100 करोड़ रुपये की वसूली का टारगेट सचिन वझे को देने का आरोप लगाया गया था. हालांकि देशमुख ने इन आरोपों को गलत बताया था, लेकिन इस विवाद में उन्हें गृह मंत्री का पद खोना पड़ा था. उनके खिलाफ केंद्र की भाजपा सरकार ने CBI जांच शुरू कराई थी और साथ ही ED को भी मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप की जांच का आदेश दिया था. ये जांच अब भी चल रही हैं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.