डीएनए हिंदी: Anju in Pakistan Latest News- अपने फेसबुक लवर नसरुल्लाह से मिलने पाकिस्तान गई अंजू थॉमस की कहानी रहस्यमय होती जा रही है. पाकिस्तान सरकार ने अंजू का वीजा सीधे एक साल के लिए बढ़ा दिया है, जबकि अंजू लगातार जल्द ही भारत लौट आने का दावा कर रही थी. पाकिस्तान सरकार के वीजा बढ़ाने की जानकारी सामने आने के बाद अंजू के खिलाफ वहां किसी तरह की साजिश होने का दावा मीडिया रिपोर्ट्स में किया जा रहा है. अंजू का पति अरविंद भी उसके साथ कोई साजिश होने का दावा मीडिया के सामने कर चुका है. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि सीमा हैदर के भारत आने से पाकिस्तानी सरकार की अपनी जनता के बीच किरकिरी हुई है. इसी का बदला लेने के लिए पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) ने अंजू को अपने यहीं रोकने की साजिश रची है. इसी कारण उसका वीजा इतनी आसानी से बढ़ गया है.
आइए आपको वो 5 कारण बताते हैं, जिनके चलते ये सवाल उठे हैं.
1. अंजू के पास था पहले दो महीने का वीजा
अंजू जब पाकिस्तान गई थी, तो उसके पास केवल दो महीने का वीजा था. इस वीजा में भी उसके खैबर पख्तूख्वाह प्रांत के अपर दीर इलाके के अलावा पाकिस्तान में कहीं और जाने पर पाबंदी थी. यह वीजा 20 अगस्त को खत्म होना था. अब सोमवार को उसके फेसबुक लवर और अब कथित तौर पर दूसरा पति बन चुके नसरुल्लाह ने कुछ अलग दावा किया है. नसरुल्लाह ने कहा कि अंजू का वीजा पाकिस्तान सरकार ने एक साल के लिए बढ़ा दिया है. नसरुल्लाह ने यह दावा पाकिस्तान के गृह मंत्रालय की बिल्डिंग के बाहर किया था. ऐसे अचानक इतनी लंबी अवधि का वीजा मिलना पाकिस्तान में किसी भी भारतीय के लिए आसान नहीं है. इसके बावजूद अंजू की वीजा अवधि बढ़ना सवाल खड़े कर रहा है.
2. नसरुल्लाह का शादी होने का दावा, अंजू का इनकार
नसरुल्लाह ने बार-बार दावा किया है कि उसका और अंजू का निकाह हो गया है. इसके उलट अंजू ने भारतीय मीडिया से बातचीत में निकाह की खबरों को गलत बताया था. पाकिस्तानी अधिकारी भी अंजू और नसरुल्लाह का निकाह होने की बात स्वीकार कर रहे हैं. अंजू की एक वीडियो भी वायरल हुई थी, जिसमें उसे लाखों रुपये के गिफ्ट और जमीन का तोहफा दिया जा रहा था. यह वीडियो अंजू-नसरुल्लाह के निकाह का ही बताया जा रहा है. यह भी दावा किया जा रहा है कि अंजू ने धर्म परिवर्तन कर इस्लाम ग्रहण कर लिया है और अब उसका नाम फातिमा है.
3. अब सामने क्यों नहीं आ रही अंजू
अंजू अब मीडिया के सामने नहीं आ रही है. अंजू की तरफ से सारी बातचीत नसरुल्लाह ही कर रहा है. अंजू के भारतीय पति अरविंद ने भी मीडिया से कहा था कि अंजू को जबरन रोककर रखा जा रहा है. अंजू के पाकिस्तानी मीडिया के भी सामने नहीं आने से भी शक की स्थिति बन रही है.
4. पति का दावा- अंजू मोबाइल पर मैसेज लिखकर मिटा रही
अंजू के भारतीय पति अरविंद ने यह भी दावा किया है कि अंजू अब मोबाइल फोन भी यूज नहीं कर पा रही है. उन्होंने अंजू के ऑनलाइन आकर मोबाइल पर बार-बार मैसेज टाइप करने और फिर डिलीट करने का दावा किया है. अरविंद को शक है कि अंजू कुछ बताना चाहती है, लेकिन अन्य लोगों के नजर रखने के कारण नहीं लिख पा रही है. अरविंद ने यह भी कहा है कि पहले अंजू से बात हो रही थी, लेकिन अब बात भी नहीं हो पा रही है.
5. अंजू के बच्चों को क्यों बुलाया जा रहा पाकिस्तान
अंजू के बच्चों को पाकिस्तान बुलाए जाने के कारण भी शक पैदा हो रहा है. नसरुल्लाह ने भारत सरकार से अंजू के बच्चे पाकिस्तान भेजने की अपील की है, क्योंकि उनकी उम्र 15 साल से भी कम है. हालांकि अरविंद ने इससे इनकार कर दिया है, लेकिन उन्होंने अंजू के बच्चे मांगने के पीछ पाकिस्तानी साजिश होने का दावा किया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.