पाकिस्तान जाती एक और 'अंजू' एयरपोर्ट पर पकड़ी गई, कहीं कोई साजिश तो नहीं?

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 29, 2023, 08:43 AM IST

Jaipur Airport के कर्मचारियों ने शक होने पर लड़की को पुलिस के हवाले किया था.

Rajasthan News: पति-बच्चे छोड़कर फेसबुक पर मिले प्रेमी के पास पाकिस्तान पहुंचकर सुर्खियों में छाई अंजू भी राजस्थान की ही रहने वाली है.

डीएनए हिंदी: Jaipur News- भारत से पाकिस्तान में अपने प्रेमी से मिलने पहुंची अंजू थॉमस की चर्चा के बीच एक और भारतीय लड़की ने ऐसा ही करने की कोशिश की है. राजस्थान के जयपुर में एक लड़की पाकिस्तान जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंच गई. हालांकि 17 साल की लड़की के पास वीजा-पासपोर्ट नहीं होने के कारण शक होने पर एयरपोर्ट कर्मचारियों ने पुलिस को बुला लिया. पुलिस की पूछताछ में लड़की ने खुद को राजस्थान के सीकर जिले के श्रीमाधोपुर की निवासी बताया और कहा कि वह अपने प्रेमी से मिलने के लिए पाकिस्तान जाना चाहती है. इसके बाद पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो ऐसा राज खुला है, जिससे भारतीय लड़कियों को लेकर पाकिस्तान की एक खौफनाक साजिश का पर्दाफाश होता दिख रहा है.

पहले जान लें जयपुर एयरपोर्ट पर हुआ मामला

जयपुर एयरपोर्ट पर 17 साल की लड़की ने शुक्रवार को लाहौर का टिकट मांगा. एयरपोर्ट कर्मचारी ने उससे वीजा और पासपोर्ट पूछा तो उसने अपने पास ये दोनों चीज नहीं होने की बात कही. इस पर पहले एयरपोर्ट कर्मचारियों को उसकी बात मजाक लगी, लेकिन फिर उन्होंने पुलिस को बुला लिया. 

पुलिस के सामने पहले खुद को पाकिस्तानी बताकर किया गुमराह

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस की पूछताछ में लड़की ने पहले खुद को पाकिस्तानी बताकर गुमराह करने की कोशिश की. उनसे बताया कि वह पाकिस्तानी नागरिक है और यहां तीन साल से अपनी बुआ के घर रह रही थी. हालांकि पुलिस ने उसकी बात का यकीन नहीं करते हुए सख्ती से पूछताछ की. इससे वह डर गई और उसने सारी कहानी बता दी. उसने बताया कि उसका अफेयर लाहौर निवासी एक लड़के के साथ चल रहा है. वह सीकर की रहने वाली है और अपने प्रेमी के पास लाहौर जाने के लिए आई थी. 

इंस्टाग्राम पर मिला प्रेमी की अन्य लड़कियों से भी कर रहा चैटिंग

लड़की ने पुलिस को बताया कि करीब एक साल पहले इंस्टाग्राम पर उसकी बातचीत लाहौर के रहने वाले असलम लाहौरी से हुई थी. दोनों में चैटिंग शुरू हो गई. इसी दौरान असलम ने उसे लाहौर आने के लिए तैयार किया. उसी ने बताया कि एयरपोर्ट पर जाकर क्या-क्या बोलना है. पुलिस ने लड़की का मोबाइल सीज कर लिया है. लड़की ने बताया कि असलम उसकी कई सहेलियों से भी चैटिंग कर रहा है. वह उन लड़कियों को भी लाहौर आने के लिए कह चुका है. इससे पुलिस को यह पूरा मामला किसी पाकिस्तानी साजिश का लग रहा है. हालांकि अभी पुलिस अधिकारियों ने इस बारे में कुछ नहीं कहा है. फिलहाल ये जांच की जा रही है कि ये लड़की पाकिस्तानी लड़के के संपर्क में कैसे आई और उसके संपर्क में बाकी कौन-कौन लड़कियां हैं. 

लड़की के साथ एयरपोर्ट पहुंचे थे दो लड़के

एयरपोर्ट पर लड़की के साथ दो लड़के भी पहुंचे थे. पुलिस ने उन दोनों को हिरासत में ले रखा है और पूछताछ कर रही है. हालांकि लड़की ने बताया कि दोनों सीकर से जयपुर आते समय बस में मिले थे. बातचीत के दौरान दोनों उसके दोस्त बन गए और मदद करने के लिए जयपुर एयरपोर्ट तक साथ आए थे. 

फैमिली को बुलाकर की गई है पूछताछ

पुलिस ने लड़की की फैमिली को भी पूछताछ के लिए सीकर से जयपुर बुलाया है. लड़की के दस्तावेज भी मांगे गए हैं. फैमिली से पूछताछ के आधार पर पुलिस सूत्रों ने बताया कि लड़की कक्षा 12 पास कर चुकी है. उसे बेहद होशियार माना जाता है. ऐसे में वह कैसे पाकिस्तानी लड़के के ब्रेनवॉश का शिकार हो गई है, इसे लेकर सब हैरान हैं.

पाकिस्तान गई अंजू भी राजस्थान की ही है

फेसबुक प्रेमी के लिए पति-बच्चों को छोड़कर पाकिस्तान जाने वाली अंजू थॉमस भी राजस्थान के ही भिवाड़ी की रहने वाली है. मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बलिया निवासी अंजू का परिवार मध्य प्रदेश के ग्वालियर में रहता है, लेकिन शादी के बाद वह अपने पति के साथ भिवाड़ी में ही रह रही थी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.