बच्चों के लिए एक और वैक्सीन को मंजूरी, 12-18 उम्र के लिए होगी इस्तेमाल

Written By पुष्पेंद्र शर्मा | Updated: Dec 25, 2021, 09:39 PM IST

vaccine

कोवैक्सीन अब भारत में बच्चों के लिए उपयोग के लिए स्वीकृत दूसरा टीका है.

डीएनए हिंदी:  ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DGCI) ने शनिवार को भारत बायोटेक को 12-18 साल के बच्चों के लिए Covaxin Covid-19 वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग के लिए मंजूरी दी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी (SEC) ने अक्टूबर में DGCI को बच्चों के लिए Covaxin के आपातकालीन उपयोग की अनुमति देने की सिफारिश की थी.

कोवैक्सीन अब भारत में बच्चों के लिए उपयोग के लिए स्वीकृत दूसरा टीका है. अगस्त में जायडस कैडिला की तीन-खुराक डीएनए जैब को 12 वर्ष से अधिक उम्र के वयस्कों और बच्चों पर इस्तेमाल करने की अनुमति दी गई थी.

जानकारी के मुताबिक, बच्चों को दो खुराक दी जाएंगी. पहली और दूसरी खुराक के बीच 28 दिनों का अंतराल होगा. सरकार को सौंपे गए परीक्षण के आंकड़ों के अनुसार वयस्कों और बच्चों के लिए टीके का अंतर और खुराक समान होगा.