Covid की चौथी लहर की आशंका के बीच एक्शन में सरकार, स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुलाई आपात बैठक

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Mar 16, 2022, 09:37 PM IST

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड-19 की चौथी लहर को लेकर नए दिशानिर्देश जारी किए हैं. वहीं WHO ने भी चेतावनी जारी कर दी है.

डीएनए हिंदी: देश में कोविड-19 (Covid-19) की दूसरी और तीसरी लहर के दौरान भयानक त्रासदी देखने को मिली थी. ऐसे में एक बार देश में चिंता के बादल मंडराने लगे हैं. दक्षिणपूर्वी एशिया (South-East Asia) के कई हिस्सों में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़े हैं. कोरोना के बढ़ते खतरे और देश में चौथी लहर की आशंका के बीच स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने बड़ी बैठक बुलाई और स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) ने इस बैठक की अध्यक्षता में कुछ बड़े फैसले लिए हैं. 

बैठक में लिए गए बड़े फैसले

दरअसल, स्वास्थ्य मंत्रालय ने चीन में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामलों को लेकर यह बैठक बुलाई थी. चीन में कोरोना के मामले एक बार फिर चरम पर हैं. स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया की अध्यक्षता में बुलाई गई यह बैठक डेढ़ घंटे तक चली. इसमें तय किया गया कि कोविड को लेकर और ज्यादा सतर्कता बरतने की जरूरत है. इसके लिए ज्यादा से ज्यादा जिनोम सीक्वेंसिंग पर जोर दिया जाएगा. 

इसके साथ ही कोरोना टेस्ट (Covid Testing)  को भी गंभीरता से लेने के निर्देश दिए गए हैं. संबंधित अधिकारियों से कहा गया है कि ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग सुनिश्चित की जाए. आपकों बता दें कि चीन में बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस (Coronavirus) के पांच हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं. चीन में कोरोना संक्रमण के ज्यादातर मामले ओमिक्रोन वैरिएंट के सब-वेरिएंट 'Stealth' के हैं. 

यह भी पढ़ें- Video: Bhagwant Mann Oath- शपथ समारोह में 'रंग दे बसंती' वजह जानकर हर Indian को होगा गर्व

WHO ने जारी की है चेतावनी

कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर चीन ने कई शहरों में लॉकडाउन लगा दिया है. लॉकडाउन का असर चीन की तकरीबन तीन करोड़ से ज्यादा आबादी पर पड़ा है. वहीं सब वैरिएंट को BA-2 का भी नाम दिया गया है. वहीं इसको लेकर WHO की चेतावनी में कहा गया है कि ये सब-वैरिएंट मूल वैरिएंट से अलग है जिसे हल्के में लेना भूल साबित हो सकती है. इसे इसलिए भी चिंताजनक बताया जा रहा है क्योंकि इसे डिटेक्ट करने में दिक्कतें आ रही हैं.

यह भी पढ़ें- CBSE 12वीं कक्षा के पहले टर्म का परिणाम इस हफ्ते हो सकता है घोषित, जानिए महत्वपूर्ण अपडेट

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें. 

कोरोनावायरस कोविड ​​​​-19 स्वास्थ्य मंत्रालय मनसुख मंडाविया