अब घर बैठे आसानी से करें Voter ID कार्ड का आवेदन

कृष्णा बाजपेई | Updated:Dec 19, 2021, 10:21 AM IST

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, इसलिए वोट देना है तो अपना वोटर आईडी अवश्य बनवा लें.

डीएनए हिंदी : वोट देना प्रत्येक नागरिक का मूल अधिकार  माना जाता है बस उसके लिए आपके पास जरूरी पात्रता होनी चाहिए.  ऐसे मे अगले वर्ष होने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने कमर कस ली है. ऐसे में जो लोग 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं, वो वोट देने के लिए अधिकारी हो गए हैं. इसके चलते युवाओं में वोटिंग को लेकर खासा उत्साह रहता है लेकिन यदि आपका वोटर आईडी कार्ड नहीं बना है तो ये आपकी जिम्मेदारी है कि आप उसके लिए आवेदन दें. 

चुनाव आयोग जारी करता है कार्ड

वोटर आईडी के बिना कोई भी व्यक्ति भारतीय लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व अर्थात वोट डालने का पात्र नहीं बन पाता है. ये वोटरआईडी कार्ड भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किया जाता है. ऐसे में यदि आप 18 वर्ष के हो गए हैं तो आप भी अपना वोटर आईडी कार्ड बनवा सकते हैं. इसके लिए आपको इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट पर जाकर आवेदन देना होगा. 

कैसे करें आवेदन 

वोटर आईडी कार्ड के लिए आप घर बैठे बिना किसी झंझट के आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ सामान्य से नियमों का पालन करना होगा. 

चुनाव आयोग वोटर कार्ड