Aurangzeb Tomb: मनसे ने दी ढहाने की धमकी, ASI ने पांच दिन के लिए बंद कर दिया औरंगजेब का मकबरा

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:May 19, 2022, 01:43 PM IST

औरंगाबाद में स्थित है औरंगजेब का मकबरा

Aurangzeb Tomb Aurangabad: मनसे की धमकी के बाद एएसआई ने महाराष्ट्र में स्थित औरंगजेब के मकबरे को अगले पांच दिन के लिए बंद कर दिया है.

डीएनए हिंदी: भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद में स्थित औरंगजेब के मकबरे को पांच दिन के लिए बंद कर दिया है. स्थानीय मस्जिद समिति के उसे ताला लगाने की कोशिश करने के बाद एएसआई ने यह कदम उठाया है. इससे पहले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) नेता के औरंगजेब के मकबरे को ढहाने की मांग की थी. इसी महीने अकबरुद्दीन ओवैसी के जाने के बाद से ही यह मकबरा काफी चर्चा में है.

हाल ही में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रवक्ता गजानन काले ने कहा था कि औरंगजेब के मकबरे की कोई जरूरत नहीं है और उसे ज़मींदोज़ कर दिया जाना चाहिए, ताकि लोग वहां न जाएं। मनसे नेता के इस बयान के बाद, औरंगाबाद के खुल्दाबाद इलाके की एक मस्जिद समिति ने मकबरे में ताला लगाने की कोशिश की थी.

यह भी पढ़ें- मथुरा सिविल कोर्ट में सुना जाएगा श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद, टाइटल सूट पर कोर्ट का बड़ा फैसला

पांच दिन बंद रहेगा औरंगजेब का मकबरा
मनसे की धमकी और तालाबंदी की कोशिश के बाद एएसआई ने मकबरे की सुरक्षा बढ़ा दी थी. एएसआई के औरंगाबाद क्षेत्र के अधीक्षक मिलन कुमार चौले ने कहा, 'पहले, मस्जिद समिति ने मकबरे को ताला लगाने की कोशिश की थी, लेकिन हमने उसे खोल दिया था. हालांकि, बुधवार को हमने उसे अगले पांच दिन के लिए बंद करने का फैसला किया.' 

यह भी पढ़ेंः Gyanvapi Masjid: सर्वे की फाइनल रिपोर्ट कोर्ट में पेश, 12 पन्नों में दर्ज हैं ज्ञानवापी के 'राज' 

उन्होंने आगे कहा, 'हम स्थिति का आकलन करेंगे और फिर फैसला करेंगे कि उसे खोलना है या अगले और पांच दिन के लिए बंद रखना है.' गौरतलब है कि ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमईएम) के नेता अकबरुद्दीन ओवैसी इस महीने की शुरुआत में औरंगजेब के मकबरे पर गए थे, उनके इस कदम की महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ शिवसेना के साथ-साथ राज ठाकरे की मनसे ने भी आलोचना की थी. 

अकबरुद्दीन के इस दौरे के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार ने संदेह व्यक्त किया था कि क्या वह ऐसा करके महाराष्ट्र के शांतिपूर्ण प्रशासन में खलल उत्पन्न करना चाहते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

ASI MNS aurangzeb tomb AIMIM maharashtra news