J-K: नौशेरा में LoC पर लैंडमाइन विस्फोट, 1 जवान की मौत, 3 घायल, सर्च में जुटी टीम

Written By अभिषेक शुक्ल | Updated: Jan 18, 2024, 03:02 PM IST

जम्मू और कश्मीर में तैनात सुरक्षाबल. (सांकेतिक तस्वीर)

जम्मू-कश्मीर के नौशेरा में एलओसी के पास बारूदी सुरंग विस्फोट में सेना के 3 जवान घायल हो गए.

डीएनए हिंदी: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के नौशेरा सेक्टर (Naushera Sector) में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास एक बारूदी सुरंग विस्फोट में भारतीय सेना (Indian Army) के तीन जवान घायल हो गए. शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना तब हुई जब सेना के जवानों की एक गश्ती टीम एलओसी पर नियमित निगरानी कर रही थी.

बारूदी सुरंग कैसे फिटा है, इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है. भारतीय सेना घटनास्थल की छानबीन मे जुटी है. सैन्य अधिकारियों के मुताबिक नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास एक बारूदी सुरंग विस्फोट हुआ, जिसमें तीन सैनिक घायल हो गए.

इसे भी पढ़ें- एक दूसरे पर हमला क्यों करने लगे ईरान और पाकिस्तान, क्यों हो गई दुश्मनी
​​​​​​​

सभी घायल सैनिकों को उधमपुर कमांड अस्पताल में भेजा गया, जहां गंभीर चोटों की वजह से एक सैनिक शहीद हो गया. अधिकारियों ने कहा दो घायल सैनिकों का इलाज चल रहा है. घटना के विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा है.

​​​​​​​देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.