नाबालिग को नंगा करके पीटा, गर्म पानी से जलाया, आर्मी मेजर और उनकी पत्नी गिरफ्तार

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Sep 27, 2023, 06:42 PM IST

बिहार में 5 साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या की गई. 

Assam News: मेजर ने असम के दीमा हसाओ जिले में पोस्टिंग के दौरान शादी की थी. फिलहाल उनकी तैनाती हिमाचल प्रदेश में थी. उन्हें और उनकी पत्नी को असम पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

डीएनए हिंदी: Latest News in Hindi- हिमाचल प्रदेश में तैनात भारतीय सेना के एक मेजर और उनकी पत्नी को असम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मेजर और उनकी पत्नी पर आरोप है कि उन्होंने एक नाबालिग बच्ची को घरेलू सहायक के तौर पर घर में रखा. इसके बाद उसे टॉर्चर किया. बच्ची से गलतियां होने पर उसे नंगा करके पीटा गया. साथ ही गर्म पानी से जलाया गया. उसे इतनी बुरी तरह मारा गया कि उसकी नाक की हड्डी टूट गई और जीभ भी कट गई. फिलहाल बच्ची का अस्पताल में इलाज चल रहा है. मेजर और उनकी पत्नी को दीमा हसाओ जिला पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जहां बच्ची के परिजनों ने उनके खिलाफ FIR दर्ज कराई थी.

दीमा हसाओ की ही रहने वाली हैं मेजर की पत्नी

सेना अधिकारी की पहचान मेजर शैलेंद्र यादव के तौर पर हुई है, जो फिलहाल हिमाचल प्रदेश के पालमपुर जिले में तैनात हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेजर शैलेंद्र की पत्नी का नाम किम्मी राल्सन है, जो दीमा हसाओ के ही हाफलॉन्ग की रहने वाली हैं. मेजर शैलेंद्र और किम्मी ने दो साल पहले लवमैरिज की थी, जब उनकी पोस्टिंग दीमा हसाओ जिले में थी. वे दीमा हसाओ से हिमाचल प्रदेश ट्रांसफर होने पर अपनी पत्नी की मदद के लिए एक नाबालिग बच्ची को घरेलू सहायक के तौर पर साथ लेकर गए थे. यह बच्ची दीमा हसाओ जिले के सांकीजांग गांव की रहने वाली है.

मेजर की पत्नी ने किया टॉर्चर

आरोप है कि मेजर की पत्नी किम्मी ने बच्ची को बुरी तरह टॉर्चर किया है. उसे छोटी-छोटी गलतियों पर पीटा जाता था. फिजिकल टॉर्चर के अलावा नाबालिग बच्ची को गर्म पानी से जलाया जाता था और जबरन नंगा कर दिया जाता था. बच्ची 24 सितंबर को हाफलॉन्ग में अपने परिवार के पास लौटी तो उन्हें इस टॉर्चर का पता चला. दीमा हसाओ पुलिस के मुताबिक, बच्ची को इतनी बुरी तरह मारा-पीटा गया था कि उसकी नाक टूटी हुई थी और जीभ कटी हुई थी. परिवार ने बच्ची को हाफलॉन्ग अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.

अदालत ने न्यायिक हिरासत में जेल भेजे मेजर और उनकी पत्नी

बच्ची के परिवार ने मेजर शैलेंद्र और उनकी पत्नी के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी, जिसके बाद दीमा हसाओ पुलिस ने मेजर और उनकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया. दोनों को हाफलॉन्ग ज्युडिशियल मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया है. अदालत ने मेजर और उनकी पत्नी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

इन धाराओं में दर्ज हुआ है मुकदमा

दीमा हसाओ पुलिस ने इस मामले में हाफलॉन्ग पीएस केस नंबर 74/2023 दर्ज किया है, जिसमें मेजर और उनकी पत्नी पर IPC की कई धाराएं लगाई गई हैं. दोनों के खिलाफ धारा 326, धारा 374, धारा 354, धारा 506 और धारा 34 के तहत आरोप दर्ज किए गए हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

assam news assam news in hindi indian army himachal pradesh news