China से लौटा अरुणाचल प्रदेश से लापता युवक Miram Taron, मां की आवाज सुनते ही रोने लगा

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jan 28, 2022, 02:16 PM IST

arunachal teen Miram Taron handed over to indian army by pla Hearing mother’s voice, he began to cry

चीन को पहचान की पुष्टि करने के लिए भारतीय सेना ने उनके साथ मिराम तारोन का व्यक्तिगत विवरण और तस्वीर साझा की.

डीएनए हिंदीः अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) से लापता हुए युवक मिराम तारोन (Miram Taron) को चीनी सैनिकों ने भारत को सौंप दिया है. भारत पहुंचने के बाद जैसे ही उसने मां की आवाज सुनी वह रोने लगा. मेडिकल जांच सहित उचित प्रक्रियाओं का पालन करने के बाद उसे परिवार को सौंप दिया गया. इस बात की जानकारी केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju) ने ट्वीट करके दी है. 

18 जनवरी को हुआ था लापता
अरुणाचल प्रदेश के सियांग जिले से 19 वर्षीय मिराम तारोन 18 जनवरी को लापता हो गया था. लोकसभा सांसद रिजिजू ने मंगलवार को बताया था कि चीन ने 20 जनवरी को भारतीय सेना को सूचित किया था कि उन्हें अपनी ओर एक लड़का मिला है और उसकी पहचान की पुष्टि के लिए और जानकारी मांगी थी. बाद में चीन को पहचान की पुष्टि करने के लिए भारतीय सेना ने उनके साथ उसका व्यक्तिगत विवरण और तस्वीर साझा की है. इसके बाद चीन उसे वापस करने पर राजी हो गया. 

यह भी पढ़ेंः China अंतरिक्ष में भेजेगा 13 हजार Satellite, क्यों परेशान हैं दिग्गज देश?

सूत्रों का कहना है कि लड़के के लापता होने की जानकारी मिलने पर भारतीय सेना ने हॉटलाइन के स्थापित तंत्र के जरिये तत्काल पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) से संपर्क किया. उन्हें बताया गया कि जड़ी-बूटियों लेने गया लड़का रास्ता भटक गया है और मिल नहीं रहा है. 

मां की आवाज सुनते ही रोने लगा 
गुरुवार को परिवार अपने पुश्तैनी ज़िदो गांव के पास तुतिंग में भारतीय सेना के शिविर में गया. चीन की कैद में एक हफ्ते से अधिक समय के बाद अपनी मां की आवाज सुनकर 17 वर्षीय रो पड़ा. मिराम के लापता होने के बाद उसकी मां कुटजीत की तबीयत खराब हो गई थी. परिवार ने कहा कि वह गुरुवार को पहली बार दिनों में मुस्कुराई.  

मिरम तारोन अरुणाचल प्रदेश किरेन रिजिजू Kiren Rijiju