Arvind Kejriwal Arrested: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) के बीच चार महीने से भी ज्यादा समय से चल रही आंख-मिचौली गुरुवार रात खत्म हो गई है. दिल्ली शराब नीति घोटाले (Delhi Excise Policy Updates) में ED ने गुरुवार शाम को मुख्यमंत्री आवास पर छापा मारने के बाद करीब 2 घंटे केजरीवाल से सवाल-जवाब किए हैं, जिसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया है. ED टीम के सीएम आवास पहुंचते ही केजरीवाल की गिरफ्तारी की संभावना के चलते आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की लीगल टीम एक्टिव हो गई थी. इसके बावजूद ईडी टीम केजरीवाल को हिरासत में लेने में सफल रही है. ऐसे में अब यह सवाल उठ रहा है कि केजरीवाल की टीम का अगला कदम क्या होगा? केजरीवाल को किस तरह राहत मिल सकती है? चलिए इन सभी सवालों का जवाब तलाशते हैं.
यह भी पढ़ें- केजरीवाल गए तिहाड़ तो कौन बनेगा दिल्ली का CM
गिरफ्तारी से संरक्षण वाली याचिका अब बेकार, नए सिरे से करनी होगी अपील
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद अब उनकी वो याचिका बेकार हो गई है, जिसमें उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से गिरफ्तारी से संरक्षण देने की मांग की थी. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार दोपहर ही इस याचिका पर सुनवाई की थी और तत्काल रोक लगाने से इंकार कर दिया था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट इस याचिका पर आगे सुनवाई के लिए तैयार हो गई थी. अब गिरफ्तारी के बाद केजरीवाल के लिए कानूनी राहत के विकल्प बदल गए हैं. अब उन्हें जमानत हासिल करने के लिए नए सिरे से अपील करनी होगी.
यह भी पढ़ें- मोदी राज में गिरफ्तार हो चुके हैं ये 5 बड़े नेता
दे सकते हैं गिरफ्तारी को चुनौती
अरविंद केजरीवाल की लीगल टीम उनकी गिरफ्तारी की प्रक्रिया को सुप्रीम कोर्ट या हाई कोर्ट की वेकेशन बेंच के सामने चुनौती दे सकती है. हालांकि इसके लिए सुप्रीम कोर्ट के वेकेशन अफसर को अप्रोच करना होता है. वेकेशन अफसर केस की अहमियत देखते हुए फाइल को चीफ जस्टिस को फॉरवर्ड करते हैं, जिसके बाद चीफ जस्टिस तय करते हैं कि इस केस में अर्जेंट हियरिंग होगी या नहीं. सुप्रीम कोर्ट के वेकेशन अफसर ने गुरुवार देर रात Zee News को बताया है कि केजरीवाल की लीगल टीम ने अब तक उनसे संपर्क नहीं किया है.
केजरीवाल की लीगल टीम को लीड कर रहे सीनियर एडवोकेट Abhishek Manu Singhvi ने भी PTI से कहा है कि वे सुप्रीम कोर्ट से आज रात तत्काल सुनवाई की मांग नहीं करने जा रहे हैं. उधर, दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी मारलेना ने ट्वीट में दावा किया है कि AAP की लीगल टीम सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्रार के आवास पर जा रही है, जहां टीम तत्काल सुनवाई का आग्रह करेगी.
क्या जमानत मिल पाएगी केजरीवाल को?
अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तारी से राहत नहीं मिलने पर जमानत अर्जी के लिए प्रक्रिया शुरू करनी होगी. इसके लिए केजरीवाल को निचली अदालत में अपील दाखिल करनी होगी. हालांकि दिल्ली शराब घोटाले में अब तक के उदाहरण देखें तो जमानत मिलना बेहद कठिन रहा है. आम आदमी पार्टी के दूसरे नंबर के नेता और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पिछले साल फरवरी से जेल में बंद हैं, जबकि आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी पिछले साल अगस्त से जेल में बंद चल रहे हैं. दोनों नेताओं की जमानत अर्जिंयां निचली अदालतों में खारिज होने के बाद हाई कोर्ट में भी बेकार रही हैं. संजय सिंह की जमानत अर्जी और गिरफ्तारी की प्रक्रिया को चुनौती देने वाली अर्जियां सुप्रीम कोर्ट में लंबित चल रही हैं.
हिरासत में ही मनानी पड़ सकती है होली
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी गुरुवार को हुई है. इस वीकेंड में होली का अवकाश शुरू हो जाएगा. इसके चलते यदि केजरीवाल की लीगल टीम सुप्रीम कोर्ट की वेकेशन बेंच से उन्हें राहत नहीं दिला पाते हैं तो मुख्यमंत्री को होली का त्योहार ईडी की हिरासत में ही मनाना पड़ सकता है.
दिल्ली शराब नीति केस में अब तक गिरफ्तार हुए हैं ये 16 लोग
दिल्ली शराब नीति घोटाले मामले में ED अरविंद केजरीवाल से पहले अब तक 15 आरोपियों को गिरफ़्तार कर चुकी है. केजरीवाल को मिलाकर ये संख्या अब 16 हो गई है. इससे पहले गिरफ्तार हुए आरोपियों में विजय नायर, अभिषेक बोइनपल्ली, समीर महेंद्रू, पी. सरथ चंद्रा, बिनोय बाबू, अमित अरोड़ा, गौतम मल्होत्रा, राघव मंगुटा, राजेश जोशी, अमन ढाल, अरुण पिल्लई, मनीष सिसोदिया, दिनेश अरोड़ा, संजय सिंह और के. कविता शामिल हैं.
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.