'अधिकारियों को कर्मों का फल भुगतना होगा', केजरीवाल की इस चेतावनी के बाद दिल्ली में ट्रांसफर शुरू, देखें लिस्ट

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:May 11, 2023, 08:48 PM IST

Arvind Kejriwal

Delhi Administration Transfer: एकतरफ जेल प्रशासन से जुड़े 99 से ज्यादा अफसरों को इधर से उधर कर दिया गया है. वहीं दिल्ली सर्विसेज डिपार्टमेंट के सीनियर ब्यूरोक्रेट भी हटा दिए हैं.

डीएनए हिंदी: Delhi News- सुप्रीम कोर्ट की तरफ से अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग का अधिकार मिलते ही दिल्ली सरकार एक्शन मोड में आ गई है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तरफ से दिल्ली में कामकाज अटकाने वाले अधिकारियों को हटाए जाने की चेतावनी के थोड़ी देर बाद ही बड़े पैमाने पर ट्रांसफर शुरू कर दिए गए. एकतरफ जेल प्रशासन में बड़े पैमाने पर फेरबदल किया गया है, वहीं सबसे बड़े बदलाव के तौर पर दिल्ली सरकार के सर्विसेज डिपार्टमेंट के सचिव आशीष मोरे को पद से हटा दिया गया है. मोरे बेहद सीनियर आईएएस अफसर थे और उनकी अपने विभाग के मंत्री सौरभ भारद्वाज से तालमेल नहीं बन पाने की चर्चाएं सामने आ रही थीं. मोरे का ट्रांसफर उन बहुत सारे ट्रांसफर्स की शुरुआत माना जा रहा है, जिसकी चेतावनी केजरीवाल ने दिल्ली प्रशासन में अहम प्रशासनिक फेरबदल की बात कहते हुए दी है.

पढ़ें- 'अधिकारियों को कर्मों का फल भुगतना होगा', केजरीवाल ने ये कहकर चेतावनी दी है या धमकी?

जेल प्रशासन से भी तत्काल प्रभाव से हटाए गए 99 अफसर

दिल्ली जेल प्रशासन पिछले दिनों बेहद चर्चा में रहा है. देश की सबसे सुरक्षित कही जाने वाली तिहाड़ जेल में कुछ ही दिनों के अंदर दो नामी गैंगस्टर का बेदर्दी से मर्डर हो चुका है. इसके बावजूद कोई बड़ी कार्रवाई नहीं हुई थी. अब जेल प्रशासन में भी एकसाथ 99 अफसरों को इधर से उधर किया गया है. सभी को वेतन आने तक इंतजार नहीं करते हुए तत्काल प्रभाव से रिलीविंग लेकर नई जगह जॉइन करने का आदेश दिया गया है.

पढ़ें- 'फैसला लोकतंत्र की जीत, राज्य सरकारों के खिलाफ अभियान पर तमाचा', पढ़ें सुप्रीम कोर्ट फैसले पर क्या बोले केजरीवाल

यह बात कही थी अरविंद केजरीवाल ने

अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के ट्विटर हैंडल पर लाइव वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली के लोगों को रिस्पॉन्सिव  प्रशासन देने की बात कही है. इसके लिए उन्होंने अगले कुछ दिनों में दिल्ली में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल होने की बात कही थी. इसके बाद उन्होंने उन अधिकारियों के लिए चेतावनी जारी की थी, जिन्होंने पिछले डेढ़ साल के दौरान जनता के काम रोके हैं. उन्होंने कहा था कि ऐसे अधिकारियों को चिह्नित किया जाएगा और उन्हें अपने कुकर्मों का फल भुगतना पड़ेगा. केजरीवाल के इस बयान के बाद ही बड़े पैमाने पर ट्रांसफर-पोस्टिंग होना तय माना जा रहा था.

पढ़ें- दिल्ली में CM केजरीवाल ही असली बॉस, LG साइड हीरो, सुप्रीम कोर्ट के फैसले में क्या खास, समझिए पूरी बात

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

delhi government Supreme Court delhi state vs centre delhi government verdict Arvind Kejriwal aam aadmi party