लुकआउट नोटिस को लेकर केंद्र पर बरसे केजरीवाल, 'हर रोज सुबह उठकर CBI-ED का शुरू कर देते हैं खेल'

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Aug 21, 2022, 12:30 PM IST

अरविंद केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा, 'रोज़ सुबह उठकर CBI ED का खेल शुरू कर देते हैं. ऐसे देश कैसे तरक्की करेगा?'

डीएनए हिंदी: दिल्ली के डिप्टी CM मनीष सिसोदिया  (Manish Sisodia) के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी होने के बाद अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने मोदी सरकार निशाना साधा है. केजरीवाल ने कहा कि जब आम जनता महंगाई से जूझ रही है, तब हर रोज सुबह उठकर CBI-ED का खेल शुरू किया जा रहा है. ऐसे देश कैसे तरक्की करेगा?

अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, 'ऐसे समय जब आम इंसान महंगाई से जूझ रहा है, करोड़ों की संख्या में युवा बेरोज़गार हैं, केंद्र सरकार को सभी राज्य सरकारों के साथ मिलकर बेरोज़गारी और महंगाई से लड़ना चाहिए. उसकी बजाय ये पूरे देश से लड़ रहे हैं. रोज़ सुबह उठकर CBI ED का खेल शुरू कर देते हैं. ऐसे देश कैसे तरक्की करेगा?'

'ये क्या नौटंकी है मोदी जी?'
केजरीवाल से पहले मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर हमला बोला. सीबीआई का लुकआउट नोटिस जारी होने के बाद सिसोदिया ने ट्वीट किया, 'आपकी सारी रेड फैल हो गई, कुछ नहीं मिला, एक पैसे की हेरा फेरी नहीं मिली, अब आपने लुक आउट नोटिस जारी किया है कि मनीष सिसोदिया मिल नहीं रहा. ये क्या नौटंकी है मोदी जी? 
मैं खुलेआम दिल्ली में घूम रहा हूं, बताइए कहाँ आना है? आपको मैं मिल नहीं रहा?'

ये भी पढ़ें- CBI ने जारी किया लुकआउट नोटिस, ट्विटर पर Manish Sisodia ने कहा- 'ये क्या नौटंकी है मोदी जी'

Manish Sisodia के खिलाफ लुकआउट नोटिस
बता दें कि छापेमारी के बाद CBI ने रविवार को मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) समेत 13 लोगों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है. इन सभी लोगों के विदेश जाने पर पाबंदी है. इससे पहले शनिवार को सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी गिरफ्तारी की आशंका जताई थी. 'सत्येंद्र जैन पहले से जेल में हैं, मैं भी 3-4 दिन में गिरफ्तार हो जाऊंगा. शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में काम रोकने की साजिश हो रही है.' सिसोदिया ने कहा कि जिस शराब नीति को लेकर विवाद किया जा रहा है, मैं कहना चाहता हूं कि यह देश की बेस्ट पॉलिसी है. इसमें कोई घोटाला नहीं हुआ है. लेकिन इसके बावजूद मुझे 3-4 दिन में गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.