नहीं छूट रही शराब पीने की आदत, अब सरकारी नौकरी से VRS लेने का मौका देगी असम सरकार

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 01, 2023, 06:37 AM IST

Himanta Biswa Sarma

Assam Police में ज्यादा शराब पीने वाले पुलिसकर्मियों को वीआरएस दिया जाएगा. इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और 300 पदों पर नई भर्ती भी की जाएगी.

डीएनए हिंदी: अमस के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने ज्यादा शराब पीने वाले पुलिस अफसरों को लेकर एक बड़ी घोषणा की है. इसके मुताबिक शराब पीने के आदी कम से कम 300 असम पुलिस अधिकारियों को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति का विकल्प दिया जाएगा. शराब पीने से पुलिसकर्मियों की सर्विस पर पड़ने वाले असर से बचने के लिए उन्हें वीआरएस लेने के लिए कहा जाएगा. सीएम का कहना है कि ज्यादा शराब पीने वाले पुलिसकर्मियों की लगातार शिकायतें मिल रही हैं जिसके बाद यह फैसला लिया गया है. 

हिमंत बिस्व सरमा ने बताया है कि राज्य पुलिस में करीब 300 ऐसे पुलिसकर्मी हैं जो कि ज्यादा शराब पीते हैं. उन्होंने शराब पीने वाले पुलिसवालों के खिलाफ एक्शन प्लान को लेकर कहा कि प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इन 300 पदों को भरने के लिए नई भर्तियां की जाएंगी. सीएम ने कहा कि सभी ज्यादा शराब पीने वाले पुलिसकर्मियों को सरकार द्वारा चल रही स्वैच्छिक वीआरएस योजना के चलते अपदस्थ किया जाएगा. 

'बृजभूषण सबसे बड़ा क्रिमिनल', धरने पर बैठे पहलवान बोले- हमारे मन की बात भी सुनें PM मोदी  

कानून व्यवस्था सुधारने की कवायद

सीएम हिमंत ही राज्य का गृहमंत्रालय भी संभालते हैं और वह लॉ एंड ऑर्डर को मजबूत करने के लिए तेजी से काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे सभी अपराधों के लिए पहले से ही कई नियम हैं लेकिन हमने कभी इसे लागू नहीं किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम एक विधानसभा क्षेत्र में सभी क्षेत्रों में उपायुक्तों के कार्यालय को सुलभ बनाने के लिए काम कर रहे हैं, ताकि लोगों को कई आधिकारिक कार्यो के लिए जिला मुख्यालय नहीं जाना पड़े.

'आसपास फट रहे थे बम, 8 दिन तक पीते रहे टॉयलेट का पानी', सूडान से लौटे भारतीय ने बयां किया मंजर  

प्रशासन में होंगे बड़े बदलाव

मुख्यमंत्री ने राज्य में कानून व्यवस्थान में बदलावों को लेकर तैयार नए प्लान को लेकर बताया है कि डिप्टी-कमिश्नर कानून-व्यवस्था की देखभाल करेंगे और उन्हें अलग-अलग जिम्मेदारियां दी जाएंगी. बता दें कि असम सरकार प्रशासन में एक बड़े बदलाव पर विचार कर रही है और राज्य के प्रत्येक जिले को प्रशासनिक और आर्थिक इकाइयों में बदलने के लिए तैयार है.

(इनपुट- आईएएनएस)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.