डीएनए हिंदी: प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल में गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की तीन बदमाशों ने पुलिस हिरासत में हत्या कर दी थी और अब इस मामले में बड़े खुलासे हो रहे हैं. सीजेएम कोर्ट द्वारा 4 दिनों की पुलिस हिरासत पर भेजे गए हत्या के 3 आरोपियों सनी सिंह, लवलेश तिवारी और अरुण मौर्य ने पुलिस पूछताछ में बड़े खुलासे किए हैं. सनी सिंह ने दावा किया है कि उसका कोई आका नहीं है और वह खुद एक डॉन हैं. वहीं लवलेश तिवारी और अरुण मौर्य ने यह भी खुलासा किया है कि आखिर कैसे उन्हें हत्या के लिए हथियार मिले थे.
पुलिस की पूछताछ में लवलेश, सनी और अरुण ने अपनी निजी जिंदगी, फैमिली और शौक का भी खुलासा किया है. लवलेश ने खुद को कट्टर हिंदूवादी और परशुराम का वंशज बताया. वह खुद को सोशल मीडिया के जरिए फेमस करने के लिए काम कर रहा था. इस पूछताछ में सामने आया है कि सनी सिंह इन 3 में सबसे ज्यादा बड़ा अपराधी था.
Madhya Pradesh News: सरकारी फरमान पर जाएगी दो मुस्लिमों की नौकरी, Maihar temple में 34 साल से कर रहे नौकरी
नाम और पैसा कमाने के लिए की हत्या
लवलेश सनी और अरुण ने बताया है कि उनका मकसद अतीक की हत्या कर नाम और पैसा कमाने का ही है. सनी सिंह ने कहा कि उसका कोई आका नहीं है. हालांकि उसने इस दौरान गैंगस्टर संदीप भाटी से अपने कनेक्शन पर हामी भरी लेकिन लंबे वक्त से उसका कोई संपर्क नहीं हुआ है. अरुण मौर्य ने बताया है कि उसे पिस्टल पानीपत के किसी दोस्त ने दी थी, उसने बताया कि उसे नहीं पता था कि पिस्टल इतनी कीमती है बल्कि उसे बस इतना ही पता था कि पिस्टल बेहतरीन क्वालिटी की थी.
तीनों ही हैं शातिर अपराधी
बता दें कि लवलेश सनी और अरुण ने 15 अप्रैल को पुलिस हिरासत में अतीक अहमद और अशरफ की हत्या कर दी थी. यह हत्या लाइव टीवी पर भी देखी गई थी. लवलेश तिवारी बांदा के क्योतरा का रहने वाला है और उस पर 4 केस दर्ज हैं. वहीं सनी सिंह सबसे ज्यादा दुर्दांत माना जा रहा है जो कि हमीरपुर जिले का रहने वाला है उसके खिलाफ 15 केस दर्ज हैं और अरुण मौर्य भी थाने में पुलिसकर्मी की हत्या कर चुका है.
'बच्चे की तरह पाला पोसा, हो गई हत्या', कुत्ते के मर्डर की FIR, कराया गया पोस्टमार्टम
पुलिस के लिए क्या है टेंशन
इन तीनों ने ही मिलकर अतीक अहमद और अशरफ की हत्या की थी. अतीक अहमद पर आरोपियों ने इस दौरान 18 राउंड फायरिंग की थी. इनमें से 8 अतीक को लगी थी. अतीक और अशरफ की मौके पर ही मौत हो गई थी. हालांकि गोलियां चलाने के तुरंत बाद ही तीनों ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया था. पुलिस के लिए टेंशन वाली बात यह है कि ये तीनों ही यूपी पुलिस की इनके आका होने की थ्योरी को फेल कर खुद को ही हत्या का मास्टर माइंड बता रहे हैं और बस अपने मशहूर होने को ही हत्या का मकसद बता रहे हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.