Atiq Ahmed Murder: अतीक के फरार गुर्गे Guddu Muslim की धमकी भरी चिट्ठी, '20 लाख रुपये भेजो वरना जाएगी जान'

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Apr 21, 2023, 05:03 PM IST

Atiq Ahmed Guddu Muslim

Atiq Ahmed का करीबी बमबाज गुड्डू मुस्लिम भी उमेश पाल हत्याकांड में फरार है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है, लेकिन वह अब भी छिपकर लोगों को धमका रहा है.

डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के कुख्यात माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की हत्या हो चुकी है. इसके बावजूद उनका आतंक अभी भी खत्म नहीं हुआ है. अतीक का करीबी गुर्गा गुड्डू मुस्लिम फरार है, जिसे पुलिस तलाश कर रही है लेकिन वह लोगों को धमका रहा है. गुड्डू मुस्लिम ने अब लखनऊ के एक शख्स को धमकी दी है और 20 लाख रुपये की मांग की है. चिट्ठी में सीएम योगी और एडीजी तक का नाम लिखा गया है.जिन्हें यह धमकी मिली है वे कोई और नहीं बल्कि राष्ट्रीय किसान मंच के अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी हैं.

गुड्डू मुस्लिम द्वारा इस धमकी भरी चिट्ठी मिलने से हड़कंप मच गया है. देवेंद्र तिवारी लखनऊ के आलमबाग में रहते हैं. इसमें गुड्डू मुस्लिम का नाम लिखा हुआ है. देवेंद्र तिवारी की गाड़ी पर रात में जान से मारने की धमकी वाला यह लेटर चिपकाया. देवेंद्र तिवारी को धमकी दी गई है कि वह आज तक 20 लाख रुपये प्रयागराज पहुंचाएं वरना उन्हें गुड्डू मुस्लिम जान से मार देगा. 

SC ने गोधरा कांड के 8 दोषियों को दी जमानत, फांसी की सजा पाने वाले 4 को लगा झटका

गौरतलब है कि गुड्डू मुस्लिम अतीक अहमद के का गुर्गा है और यह बम बनाने के लिए जाना जाता है. वह उमेश पाल हत्याकांड के मामले में गुड्डू मुस्लिम फरार है. उस पर 5 लाख रुपए का इनाम घोषित है और यूपी STF लगातार उसकी तलाश कर रही है. पुलिस लगातार गुड्डू मुस्लिम की लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश कर रही है, लेकिन कोई खास कामयाबी हासिल नहीं हो पा रही है.

'अतीक अहमद अमर रहे' जुमे की नमाज के बाद माफिया के समर्थन में नारेबाजी, मोदी योगी पर निशाना

बता दें अतीक अहमद और अशरफ जिस वक्त कॉल्विन अस्पातल पहुंचे थे और पत्रकारों ने उनसे सवाल पूछा था तो अशरफ ने गुड्डू मुस्लिम का नाम लिया था. हालांकि अशरफ ज्यादा कुछ बोल पाता उससे पहले ही उसकी और अतीक की तीनों बदमाशों ने हत्या कर दी थी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Guddu Muslim Atiq Ahmed prayagraj news