डीएनए हिंदी: उमेशपाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी अतीक अहमद की हत्या हो चुकी है. उसका भाई अशरफ भी मारा गया है लेकिन उमेशपाल हत्याकांड की जांच के दौरान एक नया खुलासा हुआ है. अतीक अहमद के वकील खान शौलत हनीफ को भी इस केस में आरोपी बनाया गया है. शौलत हनीफ पर आरोप है कि वह हत्या की साजिश रचने में शामिल रहा और शूटरों की मदद की.
पुलिस कमिश्नर दीपक भूकर ने कहा है कि विवेचना के दौरान खान शौलत हनीफ के खिलाफ साक्ष्य मिले हैं और धूमनगंज थाना में दर्ज FIR में IPC की धारा 120-बी के तहत उनका नाम जोड़ा गया है. यह धारा आपराधिक साजिश के आरोप में लगाई जाती है.
अतीक के वकील ने ही भेजी थी असद को फोटो
पुलिस का दावा है कि छानबीन के दौरान दौरान उमेश पाल की हत्या से पहले खान शौलत हनीफ की ओर से अतीक के बेटे असद को उमेश पाल की फोटो भेजने की बात सामने आई है. उमेश पाल किडनैपिंग केस में उम्रकैद की सजा पाने के बाद नैनी जेल में बंद खान शौलत हनीफ से पूछताछ के लिए पुलिस जल्द ही अदालत में रिमांड की अर्जी दाखिल कर सकती है.
इसे भी पढ़ें- अतीक अहमद हत्याकांड: SIT को मिल गए हत्यारों के मोबाइल, अब होगा 'मास्टरमाइंड' का खुलासा
उमेशपाल हत्याकांड में कितने नाम?
BSP विधायक राजू पाल की हत्या मामले में मुख्य गवाह उमेश पाल और उसके दो सुरक्षाकर्मियों की 24 फरवरी, 2023 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना के अगले दिन 25 फरवरी को धूमनगंज थाना में अतीक अहमद, भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन, दो बेटों, अतीक के साथी गुड्डू मुस्लिम और गुलाम, नौ अन्य साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.
उम्रकैद की सजा काट रहा है शौलत हनीफ
28 मार्च को एक स्पेशल कोर्ट ने उमेश पाल किडनैपिंग केस के 17 साल पुराने मामले में अतीक अहमद, खान शौलत हनीफ और दिनेश पासी को दोषी करार देते हुए उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी.
यह भी पढ़ें- दक्षिण के राज्यों की लोकसभा सीटें होंगी कम? जयराम रमेश ने भी उठाए सवाल, समझिए क्या है मामला
15 अप्रैल को हुई थी अतीक अहमद की हत्या
खान शौलत हनीफ और दिनेश पासी को नैनी सेंट्रल जेल में रखा गया था वहीं अतीक अहमद को साबरमती जेल भेज दिया गया था. उमेश पाल हत्याकांड के संबंध में पूछताछ के लिए अतीक अहमद और अशरफ को पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया था. दोनों की 15 अप्रैल, 2023 को मेडिकल जांच के लिए काल्विन अस्पताल ले जाते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. (इनपुट: PTI)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.