Atique Ahmed Dog Died: कभी मुलायम सिंह यादव ने सिर पर फेरा था हाथ, भूख से मर गया अतीक अहमद का वफादार

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Mar 10, 2023, 05:51 PM IST

Umesh Pal Murder Case: अतीक अहमद और उनके गैंग के खिलाफ योगी सरकार की पुलिस जबरदस्त एक्शन ले रही है.

डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड मामले के मुख्य आरोपी माने जा रहे अतीक अहमद के खिलाफ योगी सरकार की पुलिस तेजी से एक्शन ले रही है. अतीक अहमद जेल में है और उसका आधा परिवार जेल में तो आधा फरार है. ऐसे में अतीक के घर पाले गए पालतू कुत्तों की आफत आ गई है. ये कुत्ते भूख प्यास से तड़प रहे हैं और एक कुत्ते की मौत भी हो गई है. इसके अलावा 4 अन्य कुत्तों के हालात बिगड़ रहे हैं. मरने वाले कुत्ते का नाम ब्रूनो बताया गया है. यह कुत्ता ग्रेट डेन नस्ल का था. बता दें ब्रूनो वही है जिसने एक बार यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह से हाथ भी मिलाया था और उसके चलते ही अतीक को यह कुत्ता कुछ ज्यादा ही प्रिय भी था. 

बता दें कि प्रयागराज के चकिया स्थित अतीक अहमद के घर  5 कुत्ते पाले गए थे. इनमें से अब एक की मौत हो गई है.  गौरतलब है कि अतीक अहमद के कुत्तों को पड़ोसियों इस लिए खाना पानी नहीं दिया है क्योंकि  उनके मन में डर हैं कि यूपी पुलिस अतीक से कनेक्शन के नाम पर उनके खिलाफ भी कार्रवाई कर सकती है.

खांसी जुकाम को हल्के में लेना होगा खतरनाक, इन्फ्लूएंजा ने भारत में ली 2 लोगों की जान

कोई नहीं दे रहा है खाना पानी 

उमेश पाल हत्याकांड के बाद अतीक अहमद का पूरा परिवार फरार है और अतीक साबरमती की जेल में बंद हैं. ऐसे में अतीक के नौकर तक इलाका छोड़ भाग गए है. इसके चलते अतीक के घर में पल रहे कुत्तों की हालत खराब है. उन्हें खाना पानी तक नहीं नसीब हो रहा है. आस पड़ोस के लोग भी कुत्तों को पुलिस प्रशासन के डर खाना नहीं दे रहे हैं. इस भूख प्यास के चलते ही अतीक अहमद के घर पर पाला गया ग्रेट डेन नस्ल का कुत्ता मर गया है, अन्य चार कुत्तों की हालत भी बेहद खराब है. 

लवर से हुई परेशान तो पति के साथ मिलकर कर दी हत्या, पुलिस ने 12 घंटे में सुलझा लिया केस

अतीक को था कुत्तों से खास लगाव

अतीक अहमद को कुत्ते पालने का खास शौक था. अतीक को ब्रूनों नाम के कुत्ते से काफी ज्यादा लगाव था. अतीक अहमद को कई बार कुत्तों के साथ समय बिताते देखा गया था. अतीक के पुश्तैनी घर पर इन कुत्तों को अलग अलग  बाड़ों में रखा गया था लेकिन जब से अतीक अहमद का परिवार फरार हुआ है, तब से इन कुत्तों को खाना पीना पूछने वाला कोई नहीं है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.