Atique Ahmed Son Encounter: UP STF ने किया माफिया अतीक अहमद के बेटे असद का एनकाउंटर, साथी गुलाम को भी किया ढेर

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Apr 13, 2023, 02:26 PM IST

Atique Ahmed Encounter: अतीक अहमद के बेटे को आज यूपी पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है. एनकाउंटर की इस कार्रवाई को यूपी एसटीएफ ने झांसी में अंजाम दिया है.

डीएनए हिंदी: यूपी पुलिस ने आज उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी अतीक अहमद के बेटे असद अहमद को एनकाउंटर में मार गिराया है. यूपी एसटीएफ ने यह बड़ा एक्शन झांसी में किया है. इस दौरान पुलिस ने अतीक के बेटे के साथ ही अतीक के गुर्ग गुलाम को भी एनकाउंटर में ढेर कर दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक उमेश पाल हत्याकांड में अतीक का बेटा और असद दोनों ही शामिल थे. असद और शूटर गुलाम अहमद दोनों पर ही यूपी पुलिस ने 5-5 लाख रुपये का इनाम रखा था. 

उमेश पाल हत्याकांड में फरार चल रहे अतीक के बेटे असद और गुर्गे गुलाम के खिलाफ यूपी पुलिस ने आज एनकाउंटर का बड़ा एक्शन लिया है. यूपी के झांसी में डीएसपी नवेंदु और डीएसपी विमल के नेतृत्व में यूपीएसटीएफ की टीम ने दोनों ही आरोपियों को मार गिराया है. पुलिस ने बताया है कि दोनों के पास से अत्याधुनिक विदेशी हथियार थे जिनसे उन्होंने पुलिस पर भी फायरिंग की थी. 

उमेश हत्याकांड में पुलिस ने मांगी अतीक और अशरफ की 14 दिन की रिमांड, वकीलों ने कोर्ट के बाहर कर दिया बवाल

रिपोर्ट्स के मुताबिक झांसी में यूपी एसटीएफ ने असद और गुलाम को सरेंडर करने के लिए कहा था, लेकिन असद और गुलाम ने एसटीएफ की टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. इसके चलते यूपी STF ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दोनों को मार गिराया है.

BBC India के खिलाफ FEMA के तहत ED ने क्यों दर्ज किया केस? 5 पॉइंट्स में समझें   

यूपी पुलिस की कार्रवाई को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए यूपी एसटीएफ की सराहना की है. इस मुद्दे पर प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने इस एनकाउंटर की जानकारी मुख्यमंत्री को दी थी. इस एनकाउंटर के बाद कानून व्यवस्था को लेकर बैठक बुलाई गई है जिसमें सीएम के सामने पूरी रिपोर्ट पेश की गई है. 

'मिट्टी में मिला दूंगा', सीएम योगी के बयान पर अमल कर रही यूपी पुलिस, बेटा ढेर, अब अतीक पर खतरा?  

अहमद के बेटे असद और उसके सहयोगी के एनकाउंटर के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने कानून व्यवस्था को लेकर बैठक की. सीएम योगी ने यूपी एसटीएफ के साथ ही डीजीपी, स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर और पूरी टीम की तारीफ की है. प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने मुठभेड़ की जानकारी मुख्यमंत्री को दी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Atique Ahmed