CM House पर ताला विवाद के बीच दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को मिला PWD से घर, यह होगा उनका नया पता

Written By कुलदीप पंवार | Updated: Oct 11, 2024, 08:24 PM IST

Delhi News: दिल्ली में दो दिन पहले मुख्यमंत्री आवास को लेकर जमकर ड्रामा हुआ था, जब अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की जगह बंगले में रह रहीं सीएम आतिशी (Atishi) का सामान पीडब्ल्यूडी ने बाहर निकलवाकर वहां ताला ठोक दिया था.

Delhi News: दिल्ली में मुख्यमंत्री आवास की चाबियों को लेकर हुआ ड्रामा दो दिन बाद नाटकीय तरीके से खत्म हो गया है. लोक निर्माण विभाग (PWD) ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी (Atishi) को उसी बंगले 6 फ्लैग स्टाफ रोड (6 Flag Staff Road Bungalow) में रहने का ऑफर दिया है, जिससे बुधवार को उनका सामान बाहर निकालने के बाद PWD अधिकारियों ने ही ताला लगा दिया था. अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के इस्तीफा देने के बाद नई मुख्यमंत्री आतिशी इस बंगले में रहने लगी थीं, लेकिन पीडब्ल्यूडी ने पुराने सीएम के विभाग को चाबी हैंडओवर किए बिना सीधे नए मुख्यमंत्री को देने को नियमों के खिलाफ बताया था. इसके चलते आतिशी का सामान बाहर निकालकर विभाग ने अपना ताला लगा दिया था. अरविंद केजरीवाल ने 4 अक्टूबर को यह बंगला खाली किया था, जिसके जीर्णोद्धार पर हुए भारी-भरकम खर्च को लेकर वे बेहद चर्चा में रहे हैं.


यह भी पढ़ें- PWD ने दिल्ली CM आवास पर जड़ा ताला, AAP का दावा- LG ने आतिशी का सामान बाहर फिंकवाया


क्या था आवास को लेकर विवाद

अरविंद केजरीवाल के मुख्यमंत्री पद छोड़ने के बाद उन्हें अपना सरकारी आवास भी खाली करना था. यह आवास कायदे के हिसाब से नई मुख्यमंत्री आतिशी को अलॉट होना था. केजरीवाल 4 अक्टूबर को यह आवास छोड़कर चले गए और 6 अक्टूबर को आतिशी इसमें अपना सामाना लेकर शिफ्ट हो गईं. यहां तक सब ठीक था, लेकिन 9 अक्टूबर को PWD के कुछ अधिकारी 6 फ्लैग स्टाफ रोड स्थित इस बंगले में पहुंचे. उन्होंने केजरीवाल द्वारा घर हैंडओवर करने के नियमों का पालन नहीं करने की बात कही. उनका कहना था कि केजरीवाल को घर खाली करने के बाद हैंडओवर रूल के तहत चाबी पीडब्ल्यूडी को लौटानी थी. इसके बाद साफ-सफाई कराकर पीडब्ल्यूडी घर की चाबी नई मुख्यमंत्री को अलॉट करतीं. इस प्रक्रिया में यह देखा जाता कि केजरीवाल के घर छोड़ते समय कोई चीज गायब तो नहीं है या किसी तरह का कोई नुकसान तो नहीं हुआ है.


 यह भी पढ़ें- 'यूएस पहुंच गई फ्री की रेवड़ी' Donald Trump ने ऐसा क्या ट्वीट किया, जो ये कह बैठे Arvind Kejriwal


पीडब्ल्यूडी ने आवास को कर दिया था सील

पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने नियमों का पालन नहीं होने के चलते आतिशी को अपना सामान घर से बाहर निकालने को कहा और मकान को सील कर दिया. इसे लेकर आम आदमी पार्टी ने बेहद होहल्ला मचाया. दिल्ली सीएम ऑफिस की तरफ से भी ऑफिशियल बयान में कहा गया कि उपराज्यपाल (LG) के कहने पर जबरन सीएम का सामान घर से बाहर निकाला गया है. यह पहला मौका है, जब किसी मुख्यमंत्री से घर खाली कराया गया है.


यह भी पढ़ें- Who is Noel Tata: नोएल टाटा बने Tata के साम्राज्य का 'रतन', जानिए Ratan Tata की जगह लेने वाले उनके भाई के बारे में सबकुछ  


आप ने किया दावा- पीडब्ल्यूडी को सौंपी थी चाबी

आप ने दावा किया कि केजरीवाल परिवार ने बंगला खाली करने के बाद उसकी चाबी पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को सौंपी थी. एक वीडियो में अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriewal) एक अधिकारी को चाबी देती हुई भी दिख रही हैं. इस पर पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने कहा था कि चाबी देने के तत्काल बाद ही अंदर सामान रह जाने की बात कहकर वापस ले ली गई थी. 


यह भी पढ़ें- Delhi Drugs Case: 7,600 करोड़ की ड्रग्स को लेकर ED भी एक्टिव, मनी लॉन्ड्रिंग केस दर्ज, कई शहरों में छापेमारी 


भाजपा ने उठाया था सवाल, कहा- शीश महल में कौन से राज छिपे हैं

भाजपा की दिल्ली यूनिट ने इस चाबी विवाद के लिए अरविंद केजरीवाल पर सवाल भी खड़े किए थे. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने तो सीधेतौर पर पूछा था कि केजरीवाल के शीश महल में ऐसे कौन से राज छिपे हैं, जो संबंधित विभाग को चाबी दिए बिना फिर से बंगले में घुसने की कोशिश की गई.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.